WWE में इस हफ्ते रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड्स में धमाकेदार मुकाबलों के साथ दिलचस्प सैगमेंट्स भी देखे गए। कुछ नई स्टोरीलाइंस की शुरुआत देखने को मिली, वहीं हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) पीपीवी की स्टोरीलाइंस का शानदार बिल्ड-अप देखने को मिला और एक बड़े सुपरस्टार की धमाकेदार वापसी भी हुई। आइए जानते हैं इस हफ्ते रॉ और SmackDown में क्या-क्या हुआ।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2021 में शायद ही कोई मैच लड़ेंWWE रॉ में क्या-क्या हुआ-Raw में इस हफ्ते की शुरुआत WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के सैगमेंट से हुई, जिसमें ड्रू मैकइंटायर ने दखल देते हुए चैंपियनशिप मैच की मांग की। दोनों के बीच झड़प होने ही वाली थी तभी MVP ने लैश्ले को रोक लिया।-एजे स्टाइल्स और इलायस के मैच का अंत जैक्सन रायकर के दखल के कारण डिसक्वालीफिकेशन से हुआ।-एक बैकस्टेज सैगमेंट में रिडल ने द न्यू डे के मेंबर्स से माफी मांगने से इनकार कर दिया। इस कारण बहस भी देखी गई और बाद में ऑर्टन और कोफी किंग्सटन के बीच मैच बुक किया गया।-एलेक्सा ब्लिस के सैगमेंट में नटालिया और टमीना गेस्ट बनकर आईं, जहां WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस को डर लग रहा था। ब्लिस, लिली से बात कर रही थीं तभी नटालिया और टमीना वहां से चली गईं।-एंजल गार्ज़ा को ड्रू गुलक पर आसान जीत मिली।-बैकस्टेज अकीरा टोज़ावा ने आर-ट्रुथ को रोल-अप कर WWE 24/7 चैंपियनशिप अपने नाम की।-रैंडी ऑर्टन और कोफी किंग्सटन के मैच में ज़ेवियर वुड्स ने बाजा बजाकर ऑर्टन का ध्यान भटकाया, जिसके बाद किंग्सटन ने फायदा उठाते हुए जीत अपने नाम की।-बैकस्टेज शार्लेट ने चैंपियनशिप रीमैच की मांग की, लेकिन सोन्या डेविल ने उनसे कहा कि असुका के खिलाफ मैच में जीत के बाद उन्हें रीमैच मिल सकता है अथवा नहीं।-WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में एलेक्सा ब्लिस नजर आईं, जिससे नाया जैक्स और शायना बैज़लर का ध्यान भटक गया। इसी कारण टमीना और नटालिया अपने टाइटल्स को डिफेंड करने में सफल हुईं।-शेमस को रिकोशे पर जीत मिली।-शार्लेट और असुका का मैच हुआ, जिसमें Raw विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली के दखल का असुका ने फायदा उठाकर जीत प्राप्त की।-लंबरजैक मैच में डेमियन प्रीस्ट ने जॉन मॉरिसन को हराया। मैच के बाद प्रीस्ट ने कहा कि अब द मिज़ और मॉरिसन से उनकी दुश्मनी समाप्त हो गई है।-विंटेज सैगमेंट में ईवा मैरी ने जल्द वापसी के संकेत दिए।-मेन इवेंट में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के ओपन चैलेंज को कोफी किंग्सटन ने स्वीकार किया। लेकिन मैच शुरू होने से पहले MVP ने बताया कि ये एक नॉन-टाइटल मैच होगा। अंत में ड्रू मैकइंटायर के दखल का फायदा उठाकर किंग्सटन ने जीत हासिल की।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने लुक में चौंकाने वाला बदलाव कियाIt's time to CELEBRATE with the All Mighty #WWEChampion @fightbobby!#WWERaw pic.twitter.com/h5wiPzh4tM— WWE (@WWE) May 18, 2021😬@TaminaSnuka@NatByNature@AlexaBliss_WWE#WWERaw pic.twitter.com/RxQgSYhORq— WWE Universe (@WWEUniverse) May 18, 2021Can @MsCharlotteWWE tame the Empress of Tomorrow?!#WWERaw pic.twitter.com/y7Zfv8nyFB— WWE (@WWE) May 18, 2021KO-FI ROCKS!KO-FI ROCKS!KO-FI ROCKS!#WWERaw pic.twitter.com/rcowJgImnu— WWE (@WWE) May 18, 2021ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ फ्रेंड्स की जोड़ियां जो WWE में साथ काम कर रही हैंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।