WWE में अक्सर सुपरस्टार्स के लुक में काफी फर्क देखने को मिलता है। कई सुपरस्टार्स डेब्यू के मुकाबले वर्तमान में अलग तरीके से दिखाई देते हैं। कुछ रेसलर्स दशक पहले काफी अलग दिखते थे और अब उनमें बदलाव दिखाई देता है। कुछ WWE सुपरस्टार्स वजन कम करके बड़ा बदलाव करते हैं।The best transformation surely goes to Drew McIntyre.How did that cute blonde boi turn into the ultimate big bearded leather daddy!?Sorcery. pic.twitter.com/12nQlbrSoh— Jennie Gyllblad Ⓥ🏳️‍🌈🔞 (@JennieGyllblad) May 20, 2019ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों रोमन रेंस WWE इतिहास के सबसे अच्छे यूनिवर्सल चैंपियन हैंइसके साथ ही कुछ सुपरस्टार्स अपने पूरे लुक को ही बदल देते है। इस दौरान कई ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने अपने बदलाव को फैंस के बीच साझा किया ताकि फैंस को खुद को बेहतर बनाने की प्रेरणा मिले। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने पिछले कुछ सालों में काफी बदलाव कर लिया है।5- वर्तमान WWE 24/7 चैंपियन अकीरा टोजावाअकीरा टोजावा ने WWE में अपने मजेदार गिमिक की वजह से काफी नाम कमाया है। वो Raw और 205 Live में काम करते हुए काफी नाम बना हैं। 205 में कम वजन के सुपरस्टार काम करते हैं। इसके बावजूद अगर सालों पहले टोजावा बड़ा बदलाव नहीं करते तो शायद उनके लिए WWE में काम करना संभव नहीं हो पाता।पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन ने इंस्टाग्राम पर कुछ सालों पहले अपनी एक शानदार तस्वीर दिखाई थी। इस दौरान उनकी पुरानी तस्वीर थी, जिसमें उनका वजन काफी ज्यादा था और दूसरी में उनकी वर्तमान तस्वीर थी। किसी के लिए भी कहना मुश्किल है कि टोजावा ने इतना बदलाव किया है लेकिन इसके लिए उन्हें सालों की मेहनत करनी पड़ी।ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस, जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर समेत 20 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स और उन्होंने किससे शादी की?अकीरा टोजावा के इस बदलाव को देखकर कई प्रशंसकों और रेसलर्स को प्रेरणा मिली होगी। उन्होंने कितना वजन कम किया, इसकी जानकारी तो अकीरा ने नहीं बताई लेकिन उनके वर्तमान लुक और पुराने लुक में भी बड़ा फर्क है। उनकी कड़ी मेहनत साफ तौर पर दिखाई देती हैं और इसका फल उन्हें WWE में आकर मिल रहा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।