WWE Raw Best & Worst: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle 2024) से पहले यह रेड ब्रांड का आखिरी शो था और इसी कारण बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए बिल्डअप देखने को मिला। Raw में हुए ज्यादातर मैच रेसलिंग के हिसाब से बढ़िया रहे।
WWE Raw में हुई कुछ चीज़ों ने फैंस को बहुत ज्यादा प्रभावित किया। इसी बीच कुछ जगहों पर कंपनी ने बुकिंग के मामले में थोड़ा निराश कर दिया। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।
1- WWE Raw की अच्छी बात: ब्रॉन ब्रेकर का खतरनाक रूप और इल्या ड्रैगूनोव के खिलाफ मैच
WWE Raw में आने के बाद से ब्रॉन ब्रेकर लगातार चर्चा का विषय बन गए हैं। वो अपना डॉमिनेंट अंदाज दिखाते हैं। Raw के हालिया एपिसोड में ब्रॉन ब्रेकर और इल्या ड्रैगूनोव के बीच बेहतरीन मैच देखने को मिला। यह काफी लंबा चला और दोनों ने एक-दूसरे की हालत खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
अंत में ब्रेकर ने स्पीयर लगाकर इल्या ड्रैगूनोव पर बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद ब्रॉन ने इल्या पर हमला करने का मन बनाया लेकिन उनकी कोशिश को रिकोशे ने नाकाम किया। बाद में बैकस्टेज ब्रेकर ने ड्रैगूनोव पर स्पीयर लगाया और फिर रिकोशे की हालत खराब की। उन्होंने कंपनी के पहले Speed चैंपियन को कार पर स्लैम दे दिया। ब्रेकर ने अपना खतरनाक रूप Raw में दिखाया।
1- बुरी बात: WWE Raw में जे उसो का नज़र नहीं आना
WWE Raw के एपिसोड में जे उसो की गैरमौजूदगी ने फैंस को निराश किया। जे उसो मौजूदा समय में Raw के सबसे बड़े बेबीफेस स्टार हैं। वो जब भी आते हैं, फैंस उन्हें देखकर खुश हो जाते हैं और उनके थीम सॉन्ग पर झूमने लगते हैं। रिंग में भी उसो काफी एंटरटेनिंग हैं।
इन सभी चीज़ों के बावजूद Raw में ब्लडलाइन के पूर्व सदस्य नज़र नहीं आए। WWE ने बुकिंग के मामले में गलती जरूर कर दी है। रेड ब्रांड का एपिसोड जबरदस्त था लेकिन अगर जे उसो इसमें आते, तो फैंस का उत्साह दोगुना हो जाता है और शो में चार चांद लग जाते।
2- अच्छी बात: फिन बैलर और ड्रू मैकइंटायर का WWE Raw में मैच
WWE Raw के हालिया एपिसोड में फिन बैलर और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच देखने को मिला। दोनों ही रेसलर्स ने मिलकर इस मुकाबले को खास बनाने की कोशिश की। इस मुकाबले में शर्त थी कि अगर ड्रू मैकइंटायर की जीत हुई, तो जजमेंट डे को Clash at the Castle में होने वाले वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच से बैन कर दिया जाएगा।
दूसरी ओर अगर फिन बैलर जीतते, तो जजमेंट डे रिंगसाइड पर मौजूद रहता। फिन और ड्रू ने जीत दर्ज करने की कोशिश की और एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। अंत में जजमेंट डे का भी दखल देखने को मिला लेकिन मैकइंटायर ने सारी मुश्किलें पार करके बड़ी जीत दर्ज की और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के लिए अपनी राह थोड़ी आसान कर दी।
2- बुरी बात: ओटिस का WWE Raw में काफी जल्दी हार जाना
WWE Raw के एपिसोड में ओटिस को काफी कमजोर दिखाया गया। पहले ही चैड गेबल के कारण लगातार ओटिस की बेइज्जती होती आई है। Raw में उनके पास सैमी ज़ेन के खिलाफ मैच में खुद को साबित करने का मौका था लेकिन WWE ने उनकी बुकिंग द्वारा बहुत ज्यादा निराश किया।
सैमी ज़ेन ने काफी आसानी से ओटिस को हैलुवा किक देकर पिन किया। यह हार जरूर चैड गेबल के कारण आई लेकिन कंपनी को अपने 150 किलो के ताकतवर स्टार को इस तरह बुक नहीं करना चाहिए था। Raw में हुए ज्यादातर मैच रेसलिंग के हिसाब से बेहतरीन रहे थे। इसी वजह से ओटिस और सैमी को भी जरूर समय दिया जाना चाहिए था।