Best & Worst WWE Raw (10 March 2025): WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड ब्लॉकबस्टर रहा। यह शो MSG में देखने को मिला था और इसी वजह से WWE ने एपिसोड को तगड़ा बनाने की पूरी कोशिश की। रोमन रेंस (Roman Reigns) का रिटर्न भी देखने को मिल गया। रेड ब्रांड में कुछ चीजें एकदम ही तगड़ी रही और कुछ ने निराश कर दिया। इस आर्टिकल में हम Raw के हालिया एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों के बारे में चर्चा करेंगे।
1- WWE Raw की अच्छी बात: रोमन रेंस की वापसी होना
फैंस काफी समय से रोमन रेंस की वापसी देखने का इंतजार कर रहे थे। Raw के हालिया एपिसोड में रेंस का रिटर्न देखने को मिल गया। सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच स्टील केज मैच हुआ। यह काफी जबरदस्त रहा और दोनों ही स्टार्स ने प्रभावित किया। अंत में रोमन ने अचानक वापसी की और सैथ को रिंग के बाहर खींचा। इसी के चलते वो मैच जीत गए।
रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस पर सुपरमैन पंच, स्पीयर और स्टॉम्प लगा दिया। एडम पीयर्स और ऑफिशियल्स ने रोमन को सैथ की ज्यादा हालत खराब करने से रोक दिया। रिंग में पॉल हेमन, सीएम पंक को संभाल रहे थे। यह बात रोमन को पसंद नहीं आई और उन्होंने आकर पंक को स्टील केज में दे मारा और फिर स्पीयर लगाया। सभी रोमन को शानदार तरीके से रिटर्न करते हुए देखना चाहते थे और कुछ वैसा ही हुआ।
1- बुरी बात: WWE Raw में जे उसो vs गुंथर की स्टोरी रोचक नहीं बनना
WrestleMania में गुंथर और जे उसो के बीच मैच देखने को मिलने वाला है। इस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच को लेकर इस समय कोई हाइप नज़र नहीं आ रही है। रेड ब्रांड के शो में WWE पर जे और गुंथर के इस मैच को हाइप करने का बहुत बड़ा भार था लेकिन उन्होंने प्रभावित नहीं किया।
गुंथर ने आकर जे उसो पर स्लीपर होल्ड लगाया। असली ब्लडलाइन मेंबर खड़े नहीं हो पाए। पिछले कुछ हफ्तों से इसी तरह गुंथर डॉमिनेट कर रहे हैं। इसी के चलते स्टोरी बोरिंग होती जा रही है। WWE को उनकी स्टोरी पर पूरी तरह से ध्यान देना चाहिए। Raw में ऐसा लगा कि WWE को इस वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल की फ्यूड में उतनी ज्यादा रुचि नहीं है।
2- अच्छी बात: WWE Raw में इयो स्काई, बियांका ब्लेयर और रिया रिप्ली का सैगमेंट
Raw के एपिसोड में नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन इयो स्काई का इंटरव्यू देखने को मिला। इसी बीच बियांका ब्लेयर को बुलाया गया और फिर रिया रिप्ली ने एंट्री की। रिप्ली ने विमेंस वर्ल्ड टाइटल हारने का इल्जाम ब्लेयर पर लगाया। बियांका ने कहा कि रिया बहाने बना रही हैं, क्योंकि वो इयो स्काई को हरा नहीं पाती।
रिया-ब्लेयर की बहस हुई और इयो इसे शांत करने गईं। दोनों ने स्काई को धक्का दे दिया और इसके बाद स्काई के कदम ने सैगमेंट में चार चांद लगा दिए। उन्होंने दोनों स्टार्स पर थप्पड़ जड़ दिया और रिंग छोड़कर चली गईं। यह सैगमेंट शुरुआत से लेकर अंत तक अच्छा रहा। इस कहानी ने तगड़ी हाइप शुरुआत में ही प्राप्त कर ली है।
2- बुरी बात: WWE Raw में बेली की हार
बेली WWE की सबसे बड़ी विमेंस स्टार्स में से एक हैं। इस हफ्ते Raw में उन्हें अहम मैच में जगह मिली। रोल मॉडल का सामना राकेल रॉड्रिगेज़ से विमेंस आईसी चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर्स मैच हुआ था। दोनों ही स्टार्स के बीच मैच अच्छा रहा और यहां बेली को जीत के लिए फेवरेट माना जा रहा था। अंत में जजमेंट डे के दखल के चलते राकेल की जीत हो गई।
बेली जैसी दिग्गज का हारना काफी बड़ी गलती है। राकेल पहले ही विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप होल्ड कर रही हैं। इसी वजह से उन्हें विमेंस आईसी टाइटल मैच की जरूरत नहीं थी। दूसरी ओर बेली के पास अभी कोई पुख्ता स्टोरी नहीं है और रॉक्सेन परेज़ से उनकी फ्यूड पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। Raw में बेली को जीत दिलाकर नई स्टोरीलाइन देखने का मौका था, जो गंवा दिया गया।