WWE Raw का एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी देखने को मिली और इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के शुरुआती सैगमेंट में वो नजर आए थे। वहीं, शो का अंत सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) vs रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के मैच से हुआ। इसके अलावा NXT सुपरस्टार टॉमैसो सिएम्पा (Tomasso Ciampa) ने शो में नजर आकर सभी को चौंका दिया।
साथ ही, इस हफ्ते Raw के एपिसोड में डेमियन प्रीस्ट, एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आए। वहीं, Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच और लीटा के बीच Elimination Chamber में होने जा रहे मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग भी देखने को मिला। हालांकि, इस हफ्ते Raw के एपिसोड में कई अच्छी चीज़ें देखने को मिली लेकिन इसके साथ ही शो में कुछ गलतियां भी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw से सामने आईं कुछ अच्छी और बुरी बातों का जिक्र करने वाले हैं।
1- WWE Raw की बुरी बात: रिया रिप्ली का गौंटलेट मैच नहीं जीत पाना
WWE Raw में इस हफ्ते विमेंस Elimination Chamber मैच में मौजूद सुपरस्टार्स रिया रिप्ली, निकी A.S.H, लिव मॉर्गन, डूड्रॉप और बियांका ब्लेयर ने गौंटलेट मैच में हिस्सा लिया। रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन ने इस मैच की शुरुआत की थी। इस मैच में रिया रिप्ली से बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली थी और इस मैच में रिया ने लिव मॉर्गन, डूड्रॉप और निकी A.S.H को एलिमिनेट किया था।
हालांकि, इस मैच में अंत में एंट्री करने वाली बियांका ब्लेयर ने रिया रिप्ली को हराकर गौंटलेट मैच जीत लिया था। इस मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस करने की वजह से रिया की जीत होनी चाहिए थी और उनकी जीत नहीं होना बड़ी गलती थी। देखा जाए तो रिया रिप्ली ने हाल ही में टैग टीम डिवीजन से सिंगल्स डिवीजन में कदम रखा है और इस बड़ी जीत से उन्हें सिंगल्स स्टार के रूप में काफी फायदा हो सकता था।
1- WWE Raw की अच्छी बात: एलेक्सा ब्लिस को Elimination Chamber मैच में शामिल करना
WWE Elimination Chamber में हिस्सा लेने जा रहे मिस्ट्री सुपरस्टार के रहस्य से इस हफ्ते Raw में पर्दा उठ गया। बता दें, इस हफ्ते Raw में डॉक्टर ने थेरेपी सेशन के दौरान एलेक्सा ब्लिस को फिट घोषित कर दिया था और इसके बाद ब्लिस ने खुद के Elimination Chamber मैच में शामिल होने का ऐलान कर दिया था।
देखा जाए तो एलेक्सा ब्लिस का वापसी के बाद यह पहला मैच होने जा रहा है और उन्हें इस मैच में शामिल करना बेहतरीन फैसला है। बता दें, एलेक्सा ब्लिस अपने करियर के दौरान एलिमिनेशन चैंबर मैच जीत चुकी हैं इसलिए वो इस मैच में शामिल होने के साथ ही इस मैच को जीतने की बड़ी दावेदार बन गई हैं।
2- WWE Raw की बुरी बात: एजे स्टाइल्स का यूएस चैंपियन नहीं बन पाना
WWE Raw में इस हफ्ते एजे स्टाइल्स vs डेमियन प्रीस्ट का यूएस चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स, डेमियन प्रीस्ट को हराने में कामयाब रहे थे इसलिए ऐसा लग रहा था कि इस हफ्ते स्टाइल्स उन्हें एक बार फिर हराकर नए यूएस चैंपियन बनेंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और एजे स्टाइल्स यह मैच हार गए।
हालांकि, एजे स्टाइल्स यह मैच जीतकर नए यूएस चैंपियन बनना डिजर्व करते थे और इस मैच में उनकी हार कराना बड़ी गलती थी। यही नहीं, एजे स्टाइल्स Elimination Chamber में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं इसलिए इतने बड़े मैच से पहले उन्हें हार के लिए बुक नहीं करना चाहिए था।
2- WWE Raw की अच्छी बात: ब्रॉक लैसनर का सैगमेंट
WWE Raw की शुरुआत में बॉबी लैश्ले का सैगमेंट देखने को मिला और इस सैगमेंट के दौरान एजे स्टाइल्स, सैथ रॉलिंस, रिडल और ऑस्टिन थ्योरी नजर आए। यही नहीं, जल्द ही ब्रॉक लैसनर भी इस सैगमेंट में दिखाई दिए थे। इस सैगमेंट के दौरान थ्योरी ने ब्रॉक लैसनर पर हमला करने की गलती कर दी और जल्द ही, उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ा।
बता दें, ब्रॉक लैसनर ने रिंग में ऑस्टिन थ्योरी पर जबरदस्त हमला कर दिया था और बाकी सुपरस्टार्स रिंग से बाहर चले गए थे। देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर ने ऑस्टिन थ्योरी पर हमले के जरिए Elimination Chamber में हिस्सा लेने जा रहे सुपरस्टार्स को चेतावनी जारी कर दी है और यह देखना रोचक होगा कि लैसनर Elimination Chamber मैच को जीतकर नए WWE चैंपियन बन पाते हैं या नहीं।