WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। इस शो में कई अच्छे मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन हुआ। WWE ने डे 1 (Day 1) और रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) दोनों के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया। शो में तीन चैंपियनशिप मैच हुए। WWE Raw का यह एपिसोड कई शानदार चीज़ों के लिए याद रखा जाने वाला है लेकिन कुछ जगहों पर कंपनी ने फैंस को निराश भी किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं। 1- WWE Raw की अच्छी बात: Gunther और The Miz का सैगमेंट View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के एपिसोड में गुंथर और द मिज़ के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। दोनों का यह मैच जबरदस्त रहा और उन्होंने कई बेहतरीन मूव्स का उपयोग किया। गुंथर और मिज़ के बीच पिछला मैच साधारण था। इस हफ्ते दोनों के बीच ज्यादा अच्छा मुकाबला देखने को मिला। द मिज़ इस बार गुंथर के लिए तैयार दिख रहे थे और रिंग जनरल के मूव्स का मुंहतोड़ जवाब दे रहे थे। जबरदस्त प्रदर्शन करने के बावजूद अंत में पूर्व WWE चैंपियन को गुंथर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। हार के बावजूद जबरदस्त मैच के कारण मिज़ ताकतवर नज़र आए। 1- बुरी बात: क्रीड ब्रदर्स की क्लीन हार View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में डेब्यू करने के बाद से ही क्रीड ब्रदर्स ने काफी प्रभावित किया था। उन्होंने कई सारी टीमों को हराकर जबरदस्त हाइप हासिल की थी। क्रीड ब्रदर्स को जजमेंट डे के खिलाफ टैग टीम टाइटल मैच मिला। इस मैच में क्रीड ब्रदर्स ने अच्छा काम किया लेकिन उन्हें हार मिली। WWE ने अभी तक दोनों भाइयों को ताकतवर दिखाया था और उनका मोमेंटम जारी रखने के लिए कंपनी द्वारा उन्हें इंटरफेरेंस के कारण हार के लिए बुक किया जा सकता था। इससे वो कमजोर नज़र नहीं आते। WWE ने उन्हें क्लियर तरीके से हारने के लिए बुक किया, जो कई लोगों को पसंद नहीं आई। 2- अच्छी बात: सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच WWE Raw में जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला। सैथ ने अपने होम क्राउड के सामने कुछ चीज़ों को लेकर बात की और 2024 को भी अच्छा बनाने का दावा किया। ड्रू मैकइंटायर ने दखल दिया और एक इमोशनल प्रोमो कट किया। ड्रू मैकइंटायर की एक्टिंग और प्रोमो स्किल्स एकदम जबरदस्त थी। सैथ रॉलिंस ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया और Day 1 में हराने का दावा किया। बाद में उनके बीच ब्रॉल भी हुआ और यहां ड्रू ने सैथ को स्टील स्टेप्स पर पटक दिया। यह सैगमेंट शुरुआत से लेकर अंत तक रोचक रहा। 2- बुरी बात: अकीरा टोज़ावा और आईवार का मैच बुक करनाWWE Raw का एपिसोड काफी जबरदस्त था और इसमें एक सबसे बड़ी गलती अकीरा टोज़ावा और आईवार के बीच मैच बुक करने की रही। दोनों के मैच को अगर शो से हटा दिया जाए, तो भी किसी को फर्क नहीं पड़ेगा। बड़ी बात यह रही कि इस मुकाबले के चलते कुछ सैगमेंट्स को कम समय दिया गया है। ऐसा लगा कि कोडी रोड्स और शिंस्के नाकामुरा का सैगमेंट जल्दबाजी में बुक किया गया। किंग्सटन, इम्पीरियम और जे उसो के सैगमेंट में भी काफी ज्यादा समय लगा। WWE अकीरा और आईवार के मैच को हटाकर इन दोनों सैगमेंट्स को थोड़ा और समय दे सकता था। अकीरा और आईवार का मैच छोटा था। अगर इसे ज्यादा समय दिया जाता, तो दोनों स्टार्स के पास अपनी स्किल्स दिखने के पर्याप्त समय होता। मैच से आईवार और अकीरा दोनों को फायदा नहीं होगा।