Best & Worst WWE Raw (23 December 2024): WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड साधारण रहा। शो से फैंस को उम्मीद थी लेकिन यह उतना खास नहीं रहा। मेन इवेंट के अलावा शो में उतना बड़ा कुछ देखने को नहीं मिला। पिछले कुछ हफ्तों से जिस तरह का मोमेंटम Raw को हासिल था, इस हफ्ते ने उसे पूरा कम कर दिया। Raw में कुछ चीजें एकदम तगड़ी रही, कुछ ने फैंस को बेहद निराश किया। इस आर्टिकल में हम WWE Raw की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों पर चर्चा करेंगे।
1- WWE Raw की अच्छी बात: नए ब्लडलाइन का खतरनाक रूप
WWE Raw के Netflix डेब्यू पर रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का मैच होने वाला है। दोनों के बीच ट्राइबल कॉम्बैट मैच देखने को मिलेगा और इसमें जरूर बवाल होगा। मौजूदा समय में रोमन को जीत के लिए फेवरेट माना जा रहा है और अगर WWE को उनके मैच में सोलो सिकोआ को भी जीत का उतना ही बड़ा दावेदार दिखाना है, तो उन्हें ताकतवर बुकिंग देनी थी।
Raw में WWE ने कुछ ऐसा ही किया। मेन इवेंट मैच के बाद बवाल हुआ और नए ब्लडलाइन ने एंट्री की। सोलो सिकोआ और उनके साथियों ने मिलकर जे उसो और सैमी ज़ेन की हालत खराब की। सोलो को इस तरह के खतरनाक रूप में दिखाना शानदार चीज रही। इससे एक तरह से उनका कद बढ़ गया।
1- बुरी बात: WWE दिग्गज सीएम पंक का नज़र नहीं आना
सीएम पंक WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और वो Raw के Netflix डेब्यू को मेन इवेंट करने वाले हैं। उनका सामना सैथ रॉलिंस से देखने को मिलेगा। इस शो को किसी PLE से कम नहीं माना जा रहा है। इसी वजह से WWE को इसे लगातार हाइप करना चाहिए। Raw में सैथ रॉलिंस का बैकस्टेज इंटरव्यू देखने को मिला था।
सैथ रॉलिंस ने पंक को लेकर काफी बातें बोली। फैंस को उम्मीद थी कि बेस्ट इन द वर्ल्ड बाद में नज़र आएंगे और वो सैथ की बातों का जवाब देंगे। सीएम पंक शो में नहीं थे और जरूर उनकी कमी खली। अगर वो यहां आते और सैथ के बारे में बात करते, तो जरूर यह चीज फैंस के बीच चर्चा का विषय बनती और इससे एपिसोड को फायदा होता।
2- अच्छी बात: WWE Raw में न्यू डे के सैगमेंट
WWE Raw में न्यू डे काफी शानदार काम कर रहा है। फैंस द्वारा उन्हें बेहद खराब रिएक्शन मिल रहा है। Raw में बैकस्टेज WWE के मौजूदा समय के सबसे बड़े विलन डॉमिनिक मिस्टीरियो ने भी न्यू डे की बात सुनने से मना कर दिया। बाद में ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन ने रिंगसाइड पर आकर कमेंट्री टीम की बेइज्जती की।
न्यू डे ने रिंग में आकर प्रोमो कट किया और उन्हें जबरदस्त तरीके से बू किया गया। इसी बीच खास पल तब आया, जब कोफी से उनकी मां ने गले मिलने से इंकार कर दिया और चली गईं। यह पूरा सैगमेंट बेहतरीन था और बाद में बैकस्टेज रे मिस्टीरियो के साथ उनकी बातचीत भी चर्चा का विषय बनी। साफ तौर पर न्यू डे की स्टोरी एकदम सही दिशा में जा रही है।
2- बुरी बात: WWE के पास अपने दो टॉप चैंपियन के लिए कोई प्लान नहीं है
WWE Raw में इस समय वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप गुंथर के पास है और इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को ब्रॉन ब्रेकर होल्ड कर रहे हैं। दोनों ही रेसलर्स इस हफ्ते Raw से गायब रहे। कंपनी का उन्हें बुक नहीं करना फैंस को बता रहा है कि उनके लिए कोई प्लान्स इस समय WWE के पास नहीं है। ब्रॉन ने लुडविग काइजर को हराकर आईसी चैंपियनशिप पहले रिटेन की थी।
इसी वजह से ब्रॉन को Raw के हालिया शो में नया विरोधी देने का अच्छा मौका था लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को भी दो हफ्ते से कोई विरोधी नहीं मिला है और वो भी शो में नज़र नहीं आए हैं। साफ तौर पर लग रहा है कि दोनों टॉप चैंपियन गुंथर और ब्रेकर के लिए कोई प्लान इस समय नहीं है।