WWE Raw Best & Worst (25 November 2024): WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी अच्छा रहा। WWE ने सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) को लेकर हाइप बनाई। इस शो में दोनों WarGames मैचों की स्टोरी को आगे बढ़ाया गया और कुछ तगड़े सैगमेंट देखने को मिले। शो में इन-रिंग एक्शन भी अच्छा था। इन सभी अच्छी चीजों के बावजूद कुछ जगहों पर सभी को निराशा मिली। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों पर नज़र डालेंगे।
1- WWE Raw की अच्छी बात: सोलो सिकोआ का प्रोमो सैगमेंट
WWE Raw के एपिसोड में एक वीडियो पैकेज देखने को मिला था, जहां सोलो सिकोआ प्रोमो कट करते हुए नज़र आए। उनकी प्रोमो स्किल्स में पिछले कुछ महीनों में बड़ा सुधार देखने को मिला है। इस हफ्ते जब उन्होंने वीडियो पैकेज में प्रोमो कट किया, तो साफ तौर पर वो पूरी तरह से तैयार नज़र आ रहे थे।
उन्होंने पॉल हेमन की वापसी और सीएम पंक के असली ब्लडलाइन की मदद करने का जिक्र किया। बाद में उन्होंने अपनी टीम को लेकर बात की और जीत का भी दावा किया। यह पूरा सैगमेंट काफी चर्चा का विषय रहा और सोलो ने अपनी स्किल्स द्वारा फैंस का ध्यान खींचा।
1- बुरी बात: WWE दिग्गज सैथ रॉलिंस का Raw में नज़र नहीं आना
सैथ रॉलिंस Raw ब्रांड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और वो जब शो का हिस्सा होते हैं, तो फैंस की नज़र सिर्फ उनपर होती है। सैथ को फैंस लगातार टीवी स्क्रीन पर देखना चाहते हैं। उनके मेंस WarGames मैच का हिस्सा बनने के चांस लग रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सीएम पंक उस मैच में होंगे।
फैंस को उम्मीद थी कि सैथ रॉलिंस अपने दुश्मन ब्रॉन्सन रीड को लेकर बात करेंगे और सीएम पंक पर भी असली ब्लडलाइन का साथ देने को लेकर गुस्सा होंगे। हालांकि, सैथ Raw में किसी तरह से नज़र ही नहीं आए। यह बुकिंग के हिसाब से WWE की एक बहुत बड़ी गलती रही। फैंस का मजा किरकिरा हो गया।
2- अच्छी बात: नई WWE विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को लाना
WWE में फैंस काफी समय से विमेंस डिवीजन के लिए मिड कार्ड टाइटल की मांग कर रहे थे। आखिर WWE ने फैंस की सुनी और SmackDown में विमेंस यूएस चैंपियनशिप को इंट्रोड्यूस किया था। यह टाइटल सिर्फ ब्लू ब्रांड के लिए था और इसी वजह से फैंस के मन में सवाल था कि Raw के लिए भी चैंपियनशिप को लाया जाएगा, या नहीं।
WWE Raw के एपिसोड में आखिर एडम पीयर्स ने बहुत बड़ा ऐलान किया। उन्होंने विमेंस डिवीजन को लेकर बात की और फिर विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को फैंस के सामने इंट्रोड्यूस किया। पीयर्स ने यह भी बताया कि अगले हफ्ते से इस टाइटल के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है।
2- बुरी बात: WWE का वॉर रेडर्स को चैंपियन नहीं बनाना
WWE Raw के एपिसोड में वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। फिन बैलर और जेडी मैकडॉना का वर्ल्ड टैग टीम टाइटल रन बेहद निराशाजनक रहा है। 150 से भी ज्यादा दिनों तक चैंपियन रहने के बावजूद उन्होंने सिर्फ एक बार टाइटल दांव पर लगाया था और फैंस इसी कारण निराश थे।
इस हफ्ते जब Raw में वॉर रेडर्स और जजमेंट डे मेंबर्स के बीच टाइटल मैच अनाउंस हुआ, तो फैंस चाहते थे कि आखिर टाइटल चेंज हो। हालांकि, अंत में काफी बवाल मचा और दखल भी देखने को मिले। फिन और जेडी को इसी चीज का फायदा मिला और उन्होंने चैंपियनशिप को रिटेन किया। ज्यादा फैंस इस बात से बेहद निराश नज़र आए, क्योंकि वॉर रेडर्स को चैंपियन बनाने का सबसे अच्छा मौका था।