WWE Raw Best & Worst (26 August 2024): WWE रॉ (Raw) का एपिसोड बढ़िया साबित हुआ। यह बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin) प्रीमियम लाइव इवेंट के पहले रेड ब्रांड का आखिरी एपिसोड था और कंपनी ने शो को हाइप करने की पूरी कोशिश की। कई अच्छे मैच और सैगमेंट यहां पर देखने को मिले।
WWE Raw में कुछ ऐसी चीज़ें देखने को मिली, जो बहुत तगड़ी रही। इसी बीच कुछ मौकों पर सभी को निराशा का भी सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।
1- WWE Raw की अच्छी बात: ब्रॉन्सन रीड का तबाही मचाकर मॉन्स्टर की हालत खराब करना
ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी टफ सुपरस्टार हैं और उनकी हालत खराब करना आसान नहीं है लेकिन यह काम ब्रॉन्सन रीड ने करके दिखाया। WWE Raw के एपिसोड में ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच तगड़ा मैच देखने को मिला। वो लड़ते हुए बैकस्टेज चले गए और इसके बाद जो हुआ, उसकी फैंस ने बिल्कुल उम्मीद नहीं की होगी।
ब्रॉन्सन रीड ने मॉन्स्टर अमंग मैन को कार पर सुनामी मूव दे दिया। इसके बाद स्ट्रोमैन काफी दर्द में नज़र आए। जिस स्टार को धराशाई करना इतना आसान नहीं है, उसकी ब्रॉन्सन ने हालत खराब कर दी। यह देखना सही मायने में काफी ज्यादा रोचक साबित हुआ।
1- बुरी बात: WWE दिग्गज सीएम पंक का पीछे से हमला करना
WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर का प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला। इसमें उन्होंने सीएम पंक पर निशाना साधा और फिर हमेशा की तरह बेस्ट इन द वर्ल्ड के ब्रेसलेट को लेकर बात की। बाद में पंक ने आकर स्कॉटिश स्टार पर बुरी तरह से हमला किया और इसपर फैंस का रिएक्शन देखने लायक रहा।
बाद में ऑफिशियल्स ने आकर पंक को रोका और मैकइंटायर भाग गए। यह सैगमेंट अच्छा था लेकिन कंपनी ने यहां एक बड़ी गलती कर दी। उन्होंने पंक को टॉप बेबीफेस होने के बावजूद मैकइंटायर पर पीछे से हमला करने के लिए बुक किया, जो एकदम खराब चीज़ रही।
2- अच्छी बात: अंकल हाउडी का WWE में इन-रिंग डेब्यू काफी धमाकेदार रहा
अंकल हाउडी का WWE Raw में इन-रिंग डेब्यू देखने को मिला। उन्होंने चैड गेबल का सामना मेन इवेंट में किया और एक बड़ी जीत अपने नाम की। यह मैच फैंस को बहुत पसंद आया और इसके काफी तारीफ हुई। मैच में हाउडी ने डॉमिनेट किया और चैड गेबल ने भी उन्हें समय-समय पर कड़ी टक्कर दी।
अंत में अमेरिकन मेड और Wyatt Sick6 का दखल हुआ। इसके बावजूद मैच पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और अंकल हाउडी ने ब्रे वायट के फिनिशर सिस्टर एबीगेल को उपयोग करते हुए जीत दर्ज की। बो डैलस ने WWE में कई मैच लड़े हैं लेकिन उनका अंकल हाउडी के रूप में डेब्यू मैच सबसे आकर्षक रहा।
2- बुरी बात: पूर्व WWE चैंपियन द मिज़ की हार की स्ट्रीक जारी रही
द मिज़ काफी मनोरंजक सुपरस्टार हैं लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में उनकी बुकिंग काफी निराशाजनक रही है। वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप हारने के बाद से मिज़ लगातार मैच हार रहे हैं। उनकी हार की स्ट्रीक अभी भी जारी है और Raw में इसे रोकने का काफी अच्छा मौका था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
मिज़ ने बैकस्टेज बेहतरीन प्रोमो कट किया था और बताया था कि आखिर क्यों वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप कंटेडर्स टूर्नामेंट जीतना डिजर्व करते हैं। हालांकि, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप कंटेडर्स टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग ट्रिपल थ्रेट मैच में उन्हें हार मिली। यह खराब चीज़ रही। WWE के पास मिज़ को मोमेंटम दिलाने और हार की स्ट्रीक खत्म करने का मौका था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं करके निराश किया।