WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी धमाकेदार साबित हुआ। इस शो द्वारा पेबैक (Payback 2023) के लिए स्टोरीलाइंस आगे बढ़ाई गई। Raw में कुछ बेहतरीन मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन देखने को मिला। पिछले हफ्ते के मुकाबले शो में काफी ज्यादा सुधार हुआ है।Raw के एपिसोड में ढेरों शानदार चीज़ें देखने को मिली। हालांकि, कुछ जगहों पर WWE द्वारा बुकिंग को लेकर थोड़ी गलती हो गई। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर बात करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के मेन इवेंट में हुआ फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच काफी शानदार रहा और फैंस को यह खूब पसंद आया। बैकी लिंच और ज़ोई स्टार्क आमने-सामने आईं। शुरुआती मोमेंट्स से ही ट्रिश स्ट्रेटस ने दखल देना शुरू कर दिया था। मैच में हथियारों का भी दोनों स्टार्स ने इस्तेमाल किया। बैकी लिंच ने ट्रिश पर हमला करके उन्हें बैकस्टेज भेज दिया। अंतिम मोमेंट्स में स्ट्रेटस ने दोबारा एंट्री की और बैकी लिंच की हालत खराब की। लिंच ने दोनों को टक्कर दी। स्टार्क ने गलती से स्ट्रेटस को टेबल पर पटक दिया और बैकी ने मौके का फायदा उठाकर स्टार्क पर मैनहैंडल स्लैम लगाया और पिन करके जीत हासिल की। यह पूरा मैच शुरुआत से लेकर अंत तक मनोरंजक था। 1- बुरी बात: कोडी रोड्स का नज़र नहीं आना View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में नज़र नहीं आए। उनकी कमी जरूर इस शो में खली है। वापसी के बाद से लगातार रोड्स ने रेड ब्रांड का भार कंधों पर संभाला है। उनके रहने से अन्य टॉप स्टार्स का काम भी आसान हो जाता है। रोड्स की गैरमौजूदगी से साबित हुआ कि वो अभी कंपनी के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। अमेरिकन नाईटमेयर के पास SummerSlam 2023 के बाद से ही कोई स्टोरीलाइन नहीं है। वो पिछले कुछ हफ्तों से सैथ रॉलिंस और सैमी ज़ेन की जजमेंट डे के खिलाफ मदद करते नज़र आ रहे थे। हालांकि, वो WWE Raw में आकर किसी स्टार के खिलाफ लड़ सकते थे या एक बैकस्टेज सैगमेंट में नज़र आ सकते थे। उनका पूरी तरह से गायब रहना खराब चीज़ रही। 2- अच्छी बात: सैथ रॉलिंस का प्रोमो सैगमेंट View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा के बीच बेहतरीन स्टोरीलाइन चल रही है। इस कहानी को सैथ रॉलिंस ने सैगमेंट्स के द्वारा अकेले दम पर बिल्ड किया है। पिछले हफ्ते WWE Raw मे सैथ ने नाकामुरा के खिलाफ शानदार प्रोमो कट किया था। इस हफ्ते उनके सैगमेंट में ज्यादा सुधार देखने को मिला। उन्होंने नाकामुरा पर निशाना साधा और बाद में जापान के स्टार का वीडियो पैकेज देखने को मिला। इसके बाद चीज़ें थोड़ी पर्सनल हो गई और इससे कहानी में बड़ा सुधार देखने को मिला। साथ ही नाकामुरा ने टॉप हील की तरह रॉलिंस पर पीछे से आकर हमला किया। यह पूरा सैगमेंट ही तगड़ा रहा। 2- बुरी बात: चैड गेबल और लुडविग काइजर के मैच का अंत View this post on Instagram Instagram Postचैड गेबल और लुडविग काइजर के बीच WWE Raw में शानदार मैच देखने को मिला। दोनों के बीच रिंग में कड़ी प्रतियोगिता देखने को मिली। वो हार मानने को तैयार नहीं थे। सभी को लगा था कि गेबल आसानी से जीत दर्ज कर लेंगे। हालांकि, काइजर ने इस मैच में अपने प्रदर्शन द्वारा प्रभावित किया। दोनों के मैच को पर्याप्त समय दिया और सभी फैंस का ध्यान अंतिम कुछ मोमेंट्स पर था। यहां गेबल जीत के करीब थे लेकिन जियोवानी विंची के दखल के कारण मैच का अंत DQ से हो गया। यह चीज़ काफी खराब रही। दोनों ही रेसलर्स ने इतनी मेहनत की और ऐसे में इसका क्लीन अंत होना चाहिए था।