Best & Worst WWE Raw (3 March 2025): WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड बेहद शानदार साबित हुआ। इस शो में तीन चैंपियनशिप मैच देखने को मिले और तीनों ही रेसलिंग के हिसाब से अच्छे रहे। इसके अलावा सैगमेंट के द्वारा रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के लिए हाइप बनाई गई। रेड ब्रांड के एपिसोड में कुछ चीजें बेहतरीन रही और कुछ जगहों पर थोड़ी निराशा भी मिली। इस आर्टिकल में हम Raw की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों के बारे में चर्चा करेंगे। 1- WWE Raw की अच्छी बात: इयो स्काई का चैंपियन बननाWWE Raw के एपिसोड में रिया रिप्ली और इयो स्काई के बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से बेहद ही शानदार रहा और अंत में इयो स्काई को जीत मिली। वो इसी के साथ नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल हो गईं। स्काई का जीतना बिजनेस के हिसाब से बेहद अच्छा फैसला है। इयो स्काई ने पिछले एक साल में जिस तरह से प्रभावित किया था, फैंस उन्हें WrestleMania में विमेंस वर्ल्ड टाइटल की स्टोरी में देखना चाहते थे। अब चैंपियन बनने से विमेंस चैंपियनशिप की यह स्टोरी बेहद रोचक बन गई है। इयो स्काई और बियांका ब्लेयर के बीच WrestleMania में मैच होगा लेकिन अब रिया रिप्ली भी रीमैच पाने के इरादे से इसमें शामिल हो सकती हैं। 1- बुरी बात: WWE Raw में रेफरी द्वारा हुई बहुत बड़ी गलतीWWE Raw के एपिसोड में विमेंस वर्ल्ड टाइटल मैच जरूर अच्छा था और इयो स्काई के जीतने से स्टोरी रोचक हो गई है। इन सभी चीजों के बावजूद मैच में रेफरी से बहुत बड़ा बोच देखने को मिल गया। इसने कुछ हद तक WWE पर सवाल खड़ा कर दिया। बता दें कि रिया रिप्ली की रिंगसाइड पर बियांका ब्लेयर से बहस हुई। यह चीज धक्का-मुक्की में बदल गई। बियांका ब्लेयर ने रिया रिप्ली को धक्का दे दिया और नियम के अनुसार मैच का DQ से अंत होना था। रेफरी ने यह चीज साफ तौर पर देख भी ली थी। इसके बावजूद उन्होंने DQ से अंत नहीं किया और मैच जारी रहा। सोशल मीडिया पर फैंस रेफरी के इस कदम पर सवाल उठा रहे हैं। संभावित तौर पर स्क्रिप्ट के अनुसार रेफरी को यह चीज नहीं देखनी थी लेकिन गलती से उनकी नज़र पड़ गई, इसी कारण यह बोच हो गया। 1- अच्छी बात: WWE Raw में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच ब्रॉल और मैच का ऐलान View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw की सीएम पंक ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की। उन्होंने द रॉक और जॉन सीना को आड़े हाथ लिया। पंक ने इसके बाद सैथ रॉलिंस के बारे में बात की। विजनरी खुद आ गए और फिर सीएम पंक से उनका ब्रॉल हुआ। दोनों ही रेसलर्स के बीच ब्रॉल बहुत जबरदस्त रहा। ऑफिशियल्स और सिक्योरिटी के लिए उन्हें रोकना मुश्किल हो गया। बैकस्टेज भी सैथ और पंक लड़ते हुए दिखाई दिए। चीजें पूरी तरह कंट्रोल से बाहर हो गई और सैथ ने बताया कि वो आगे भी ऐसा ही करते रहेंगे। इसी के चलते एडम पीयर्स ने सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस मैच अगले Raw के एपिसोड के लिए ऑफिशियल कर दिया। दोनों किसी साधारण नहीं, बल्कि स्टेज केज मैच में आमने-सामने होंगे। 1- बुरी बात: WWE Raw में फिन बैलर को लगातार कमजोर दिखाना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के एपिसोड में फिन बैलर की बुकिंग बेहद खराब रही। उन्होंने प्रोमो कट करते हुए ब्रॉन ब्रेकर को ललकारा और बहुत बड़ी-बड़ी बातें की। इन सभी चीजों के बावजूद ब्रेकर उनसे ब्रॉल करने आए, तो फिन बेहद कमजोर नज़र आए। उन्हें जजमेंट डे मेंबर्स का साथ लेना पड़ा और फिर भी वो आईसी चैंपियन को धराशाई नहीं कर पाए। फिन बैलर को पिछले हफ्ते भी इसी तरह से बेहद कमजोर दिखाया गया था। यह चीज काफी हफ्तों से देखने को मिल रही है और यह बैलर के फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है। ट्रिपल एच द्वारा फिन के टैलेंट का सही तरह से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, जो बेहद ही खराब बात है। इस चीज के लिए द गेम की कड़ी आलोचना बनती है।