रेसलमेनिया अब कुछ दिनों दूर है और WWE ने शो के लिए पूरी तैयारी कर ली है। आज रेसलमेनिया से पहले रॉ का अंतिम एपिसोड आयोजित किया गया जहां कई सारे टॉप प्रोमो देखने को मिले। इसके अलावा एक 6 मैन टैग टीम मैच भी देखने को मिला जो फैंस को जरूर पसंद आया होगा।
द अंडरटेकर ने शो की शुरुआत जबरदस्त प्रोमो से की थी। इसके अलावा केविन ओवेंस ने भी भावुक होकर अपने मैच के बाद एक शानदार प्रोमो कट किया। देखा जाए तो WWE ने ज्यादा मैच बुक किये बिना शानदार प्रोमो और सैगमेंट तय करके सबसे अच्छा काम किया।
ये भी पढ़ें:- 10 चौंकाने वाली चीज़ें जो साल 2020 में सभी WWE फैंस को चकित कर सकती है
इसने रेसलमेनिया में रॉ ब्रांड के सारे मैचों के लिए हाइप बना दी है। WWE ने कुछ शानदार चीज़ें की लेकिन इस दौरान WWE ने कुछ जगह फैंस को निराश भी किया। हर शो की तरह रॉ के एपिसोड की भी अच्छी और बुरी बातें रही। इसलिए हम बात करने वाले हैं रॉ के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।
#1 अच्छी बात: द अंडरटेकर का जबरदस्त प्रोमो सैगमेंट
द अंडरटेकर ने रॉ के एपिसोड की शुरुआत की और बैकस्टेज एक प्रोमो कट किया। इस प्रोमो में वो अमेरिकन बैडएस वाले गिमिक में नजर आए जहां टेकर ने एजे स्टाइल्स और OC को मैच के पहले चेतावनी दी।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्टाइल्स को उनके निजी जीवन पर नहीं जाना चाहिए था। द अंडरटेकर के इस प्रोमो ने मैच के बिल्डअप को और ज्यादा मजबूत कर दिया है। फैंस अब बोनयार्ड मैच के नतीजे के लिए उत्सुक होंगे और बिना क्राउड के प्रोमो सैगमेंट ज्यादा शानदार प्रतीत होते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#1 बुरी बात: एंड्राडे का चोटिल होना
रॉ में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और केविन ओवेंस बनाम एंड्राडे, एंजल गार्जा और सैथ रॉलिंस का मैच देखने को मिलने वाला था। इस मैच की शुरुआत के पहले जेलिना ने बताया कि एंड्राडे चोटिल हो गए हैं।
इसलिए वे मैच नहीं लड़ सकते। इसके ठीक बाद NXT स्टार ऑस्टिन थ्योरी का डेब्यू देखने को मिला और ये चीज़ अच्छी रही लेकिन बड़े इवेंट के पहले टॉप स्टार का इंजर्ड होना एक बुरी बात रही।
ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में रोमन रेंस के 3 सबसे शानदार मैच
#2 अच्छी बात: शायना बैज़लर का बैकी लिंच को धराशाई करना
बैकी लिंच और शायना के विमेंस टाइटल मैच की स्टोरीलाइन अबतक अच्छी रही थी और WWE ने शानदार तरीके से रॉ में इसे आगे बढ़ाया। रॉ में बैकी लिंच पर शायना ने पीछे से हमला किया।
ये बात तो तय थी कि दोनों के बीच ब्रॉल होगा लेकिन जिस प्रकार अबतक बैज़लर रॉ विमेंस चैंपियन पर भारी पड़ी है, देखना रोचक होगा कि रेसलमेनिया में बैकी कैसे अपना बचाव करती है।
ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में ब्रॉक लैसनर के 3 सबसे शानदार मैच
#2 बुरी बात: दो पुराने मैच
WWE शोज़ में समय निकालने के लिए पुराने मैचों को रॉ और स्मैकडाउन के एपिसोड में डाल रहा है। कुछ हफ्तो तक WWE एक पुराना मैच दिखा रहा था और फैंस इस चीज़ से राजी भी थे।
WWE ने रॉ के इस एपिसोड में पिछली बार की तरह दो पुराने मैच दिखाए जो फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं से होंगे। फैंस समय बिगड़कर पुराने मुकाबलों देखने में बिल्कुल रुचि नहीं रखने वाले। WWE इसके बजाय कुछ रोचक कर सकता था।
ये भी पढ़ें:- 5 शानदार चीज़ें जो रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के WrestleMania 36 में होने वाले मैच में हो सकती है.
#3 अच्छी बात: असुका का कैरेक्टर
असुका ने पिछले कुछ महीनों में अपने कैरेक्टर को अलग स्तर पर पहुंचा दिया है। शुरुआत में लग रहा था कि वे इस गिमिक में ज्यादा सफलता हासिल नहीं करेंगी लेकिन अब फैंस को वे काफी पसंद आ रही है।
वे शानदार रेसलिंग करती है और प्रोमो सैगमेंट में फैंस का मनोरंजन करती है। देखा जाए तो हर एक फैन आसुका को रॉ में देखकर आनंदित जरूर होता होगा। असुका ने रॉ में पिछले हफ्ते की तरह बढ़िया काम किया।
ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36: 5 सबसे बड़े बदलाव जो अब पीपीवी में हों
#3 बुरी बात: बॉबी लैश्ले कहां है?
बॉबी लैश्ले और एलिस्टर ब्लैक के बीच WWE ने अचानक से एक मैच तय कर दिया था। किसी को भी इसका कारण समझ नही आ रहा था, माना जा रहा था कि मैच की घोषणा के बाद WWE दोनों की स्टोरीलाइन बुक करेगा।
अबतक ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। पिछले हफ्ते दोनों का आमना-सामना नहीं हुआ। इस हफ्ते भी WWE ने दोनों का सैगमेंट तय नहीं किया। बिना किसी स्टोरीलाइन के इस मैच को देखने में शायद ही किसी की रुचि होगी।
ये भी पढ़ें:- 10 चौंकाने वाली चीज़ें जो साल 2020 में सभी WWE फैंस को चकित कर सकती है