WWE Raw: 2 अच्छी चीज़ें जो Raw में देखने को मिली और 2 जो बहुत बुरी रही

WWE Raw में इस हफ्ते कुछ अच्छी और बुरी चीज़ें देखने को मिलीं
WWE Raw में इस हफ्ते कुछ अच्छी और बुरी चीज़ें देखने को मिलीं

Raw: WWE Raw का इस हफ्ते पेबैक (Payback) 2023 के बाद पहला एपिसोड देखने को मिला। इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड की शुरूआत जे उसो (Jey Uso) ने की। वहीं, रेड ब्रांड के इस शो का अंत आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) vs चैड गेबल (Chad Gable) के धमाकेदार मैच के जरिए हुआ।

इसके अलावा द मिज़ Raw में जॉन सीना और द मिज़ पर तंज कसते हुए दिखाई दिए थे। इस हफ्ते रेड ब्रांड का अच्छा शो देखने को मिला लेकिन इसके साथ ही शो में कुछ साधारण चीज़ें भी हुईं। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw से जुड़ी 2 अच्छी और 2 बुरी बातों का जिक्र करने वाले हैं।

1- WWE Raw की अच्छी बात: द मिज़ का सैगमेंट

WWE Payback 2023 में एलए नाइट के खिलाफ मिली हार के बाद इस हफ्ते द मिज़ का सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान द मिज़ ने जॉन सीना को बुलाया था। इसके बाद जॉन सीना का म्यूजिक जरूर बजा लेकिन उनकी एरीना में एंट्री नहीं हुई। इसके बावजूद द मिज़ ने ऐसी एक्टिंग की जैसे जॉन सीना उनके पास रिंग में आ गए हैं।

यही नहीं, द मिज़ ने जॉन सीना द्वारा उनपर हमला होने का नाटक किया था। इसके जवाब में द मिज़ ने अदृश्य जॉन सीना को स्कल क्रशिंग फिनाले देने की एक्टिंग की थी। कुल मिलाकर, द मिज़ का यह सैगमेंट काफी एंटरटेनिंग था और अधिकतर फैंस को भी यह सैगमेंट काफी पसंद आया था।

1- WWE Raw की बुरी बात: कोडी रोड्स का दिखाई नहीं देना

WWE SummerSlam 2023 के बाद से ही कोडी रोड्स को कुछ खास बुकिंग नहीं दी गई है। कोडी रोड्स Payback 2023 का जरूर हिस्सा थे लेकिन इस इवेंट में उन्हें मैच लड़ने का मौका नहीं मिला था। उम्मीद थी कि कोडी रोड्स के Payback 2023 के बाद नए स्टोरीलाइन की शुरूआत की जाएगी।

हालांकि, कोडी रोड्स इस हफ्ते Raw में नज़र ही नहीं आए और यह काफी हैरानी की बात है। अब WWE ने अगले हफ्ते Raw के लिए कोडी रोड्स की वापसी का ऐलान कर दिया है। उम्मीद है कि वापसी के बाद कोडी के अगले बड़े स्टोरीलाइन की शुरूआत की जाएगी।

2- WWE Raw की अच्छी बात: सैमी ज़ेन और जे उसो का मनमुटाव दूर करना

WWE Raw में इस हफ्ते जे उसो के सैगमेंट में सैमी ज़ेन का दखल देखने को मिला था। इसके बाद सैमी ज़ेन ने जे उसो की काफी तारीफ की थी और उन्हें मेन इवेंट जे उसो कहा था। वहीं, इस सैगमेंट के अंत में सैमी ज़ेन और जे उसो ने गले मिलते हुए अपने बीच के मनमुटाव को दूर कर लिया था।

यह इस हफ्ते Raw में हुए सबसे बेहतरीन चीज़ों में से एक थी। चूंकि, जे उसो और सैमी ज़ेन के बीच मनमुटाव दूर हो चुका है, संभव है कि ये दोनों सुपरस्टार्स एक बार फिर साथ मिलकर काम करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा इस हफ्ते Raw में जे उसो का ड्रू मैकइंटायर और मैट रिडल के साथ स्टेयरडाउन देखने को मिला था लेकिन सैमी ज़ेन ने बात बढ़ने से पहले ही मामले को शांत करा दिया था।

2- WWE Raw की बुरी बात: ड्रू मैकइंटायर & मैट रिडल की हार

WWE Raw में इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर & मैट रिडल ने टैग टीम मैच में वाइकिंग रेडर्स का सामना किया था। इस मैच में कोफी किंग्सटन के दखल की वजह से ड्रू मैकइंटायर & मैट रिडल को हार का सामना करना पड़ा। यह ड्रू मैकइंटायर & मैट रिडल की टीम के रूप में लगातार दूसरी हार है और इससे पहले न्यू डे ने इस टीम को हराया था।

यह चीज़ दर्शाती है कि WWE ड्रू मैकइंटायर & मैट रिडल की टीम को लेकर गंभीर नहीं है। संभव यह भी है कि WWE इस चीज़ के जरिए ड्रू मैकइंटायर के हील टर्न को धीरे-धीरे बिल्ड कर रही हो। देखा जाए तो ड्रू मैकइंटायर 3 से ज्यादा सालों से बेबीफेस के रूप में काम कर रहे हैं, इसलिए उनका हील टर्न लेना काफी शानदार साबित हो सकता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications