Best & Worst WWE Raw (7 April 2025): WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड बढ़िया रहा। WWE ने शो में कुछ शानदार मैच बुक किए और सैगमेंट का आयोजन देखने को मिला। रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए कुछ मैचों का ऐलान हो गया। इसके अलावा भी काफी कुछ हुआ। Raw में कई चीजों ने फैंस का ध्यान खींचा और कुछ ने सभी को थोड़ा निराश भी कर दिया। इस आर्टिकल में हम WWE Raw की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।
1- WWE Raw की अच्छी बात: पॉल हेमन और सैथ रॉलिंस का सैगमेंट
WWE Raw के मेन इवेंट में पॉल हेमन और सैथ रॉलिंस का सैगमेंट देखने को मिला। सैथ ने बताया कि रोमन रेंस या सीएम पंक किसी को भी पॉल हेमन की परवाह नहीं है। उन्होंने अलग-अलग मौकों की बात की, जब पॉल को इनमें से किसी का साथ नहीं मिला। सैथ ने पॉल को इस परेशानी से छुटकारा दिलाने का फैसला किया।
विजनरी ने पॉल हेमन पर हमला करने का प्रयास किया। सीएम पंक ने आकर उन्हें रोका और फिर ब्रॉल हुआ। सैथ का अंत में पलड़ा भारी रहा और उन्होंने पॉल हेमन पर स्टॉम्प लगाने के बजाय आखिरी मोमेंट में खुद को रोक दिया। उन्होंने कहा कि हेमन को अब उन्हें भी फेवर देना होगा। यह पूरा सैगमेंट शुरुआत से लेकर अंत तक एकदम धमाल था। फैंस को भी यह ठीक लगा।
1- बुरी बात: WWE का वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच का DQ से अंत करना
WWE Raw के एपिसोड में न्यू डे और वॉर रेडर्स के बीच वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। न्यू डे काफी समय से टैग टीम टाइटल मैच की मांग कर रहे थे। Raw में आखिर उन्हें मौका मिला और उन्होंने इसे भी खराब कर दिया। मैच में ज़ेवियर वुड्स चेयर लेकर आए और इसी के चलते गलती से आईवार ने उनपर अटैक कर दिया।
न्यू डे को DQ से जीत मिली लेकिन नियमों के अनुसार टाइटल चेंज नहीं हुआ। वॉर रेडर्स ही चैंपियन रहे। ज़ेवियर वुड्स का चेयर रिंग में लेकर आना उनके लिए ही नुकसान का कारण बना। इसके अलावा फैंस के लिए टाइटल मैच का मजा भी किरकिरा हो गया। इसी वजह से WWE को मैच का क्लीन फिनिश बुक करना चाहिए था।
2- अच्छी बात: WWE Raw में बेली vs लायरा वैल्किरिया मैच
WWE Raw में बेली और लायरा वैल्किरिया के बीच विमेंस आईसी चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। यह आसानी से शो का सबसे अच्छा मैच था। दोनों ही रेसलर्स ने अलग-अलग मूव्स और फिनिशर का इस्तेमाल किया। WWE ने उन्हें पर्याप्त समय दिया और इसी के चलते यह प्रीमियम लाइव इवेंट के लेवल का मैच महसूस हुआ।
बेली जीत के बेहद करीब थी और उन्होंने अपने सबमिशन से लायरा को लगभग टैपआउट करने पर मजबूर कर दिया था। हालांकि, अंत में वैल्किरिया ने वापसी की और रोलअप से बेली को पिन करके टाइटल रिटेन किया। मैच के बाद खास मोमेंट आया, जहां बेली और लायरा ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया।
2- बुरी बात: WWE Raw में जे उसो और गुंथर के बीच ब्रॉल नहीं होना
WWE Raw के एपिसोड में जे उसो और गुंथर का सैगमेंट देखने को मिला। जे उसो सीरियस दिखाई दिए और उन्होंने Yeet भी नहीं किया। जे ने बताया कि कैसे गुंथर ने परिवार को बीच में लाकर गलती कर दी। इसी बीच उन्होंने रिंग जनरल को धमकी देते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का दावा किया।
पिछले हफ्ते गुंथर ने जे उसो के भाई जिमी उसो को लहूलुहान किया था। जे इसके बाद बेहद गुस्से में दिखाई दिए थे। ऐसा महसूस हुआ था कि जे अगर गुंथर को देखेंगे, तो उनपर हमला कर देंगे। हालांकि, Raw में यह नहीं हुआ। जे सिर्फ प्रोमो कट करके वहां से चले गए। पिछले हफ्ते हुए सैगमेंट के बाद जे का किसी भी तरह से गुंथर को निशाना नहीं बनाना निराशाजनक बात है।