WWE Raw Day 1: 4 बड़ी गलतियां जो शो में देखने को मिलीं 

WWE Raw Day में कुछ साधारण चीज़ें देखने को मिलीं
WWE Raw Day में कुछ साधारण चीज़ें देखने को मिलीं

Raw Day 1: WWE ने Raw Day 1 के जरिए साल 2024 की धमाकेदार तरीके से शुरूआत की है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में द रॉक (The Rock) भी नज़र आए थे और उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ मैच टीज़ करके सभी को हैरान कर दिया। इसके अलावा रेड ब्रांड में जियोवानी विंची (Giovanni Vinci) को रियल लाइफ इंजरी हो गई।

सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर का वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच शायद इस हफ्ते Raw में हुआ सबसे बेहतरीन मैच था। बेहतरीन शो होने के बावजूद रेड ब्रांड के इस एपिसोड में कुछ गलतियां हो गई थीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Raw Day 1 में देखने को मिलीं।

4- WWE Raw Day 1 में Becky Lynch की क्लीन हार

WWE Raw के इस हफ्ते के शो की शुरूआत बैकी लिंच vs नाया जैक्स के मैच से हुई। यह जबरदस्त मुकाबला साबित हुआ और अंत में नाया ने बैकी को अनाइलेटर मूव देकर पिन करते हुए हराया था। मुकाबले के बाद द मैन के मुंह से खून निकलने लगा था और वो अपनी हार से काफी निराश थीं।

देखा जाए तो लिंच की यह हार काफी चौंकाने वाली है और क्लीन तरीके से हारने से टॉप सुपरस्टार के रूप में उनकी छवि को काफी नुकसान पहुंचा है। अब यह देखना रोचक होगा कि बैकी लिंच का इस करारी हार के बाद अगला कदम क्या होने वाला है।

3- WWE Raw Day 1 में एक बार फिर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन नहीं होना

WWE Raw के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस ने ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच में अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड किया था। जब यह मैच अपने अंतिम पड़ाव पर था तो डेमियन प्रीस्ट ने MITB कॉन्ट्रैक्ट के साथ एरीना में एंट्री की थी। हालांकि, इससे पहले वो कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर पाते, ड्रू ने प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो पर अटैक कर दिया था।

यह पहला मौका नहीं है कि जब डेमियन प्रीस्ट MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने से चूक गए हो। देखा जाए तो बार-बार फेक कैश इन कराना सही नहीं है और Raw Day 1 Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन के लिए बिल्कुल सही जगह थी। अगर कॉन्ट्रैक्ट कैश इन सफल होता तो यह ट्रिपल थ्रेट मैच बन जाता और टाइटल चेंज होने की भी संभावना बढ़ जाती।

2- WWE Raw Day 1 में CM Punk का नज़र नहीं आना

WWE Raw का इस हफ्ते Day 1 स्पेशल एपिसोड देखने को मिला था। इस वजह से सीएम पंक के शो में नज़र आने की उम्मीद थी लेकिन वो रेड ब्रांड में दिखाई नहीं दिए। पंक Raw के आखिरी लाइव एपिसोड का भी हिस्सा नहीं थे। Fightful Select की माने तो सीएम पंक Raw Day 1 के दौरान बैकस्टेज मौजूद थे।

यही कारण है कि उनका शो में इस्तेमाल नहीं किया जाना समझ से परे है। अब WWE ने पंक की वापसी की तारीख का ऐलान कर दिया है। बता दें, बेस्ट इन द वर्ल्ड अगले हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए आखिरकार टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं।

1- WWE Raw Day 1 में The Rock के खिलाफ ब्रॉल के दौरान Indus Sher का Jinder Mahal की मदद करने नहीं आना

जिंदर महल की इस हफ्ते Raw के एपिसोड में वापसी देखने को मिली थी। जल्द ही, द रॉक ने भी चौंकाने वाली वापसी करते हुए उनके सैगमेंट में दखल दिया था। इस सैगमेंट के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर तंज कसते हुए दिखाई दिए थे। जल्द ही, दोनों के बीच ब्रॉल देखने को मिला था और रॉक इस ब्रॉल के दौरान महल पर भारी पड़े थे।

उन्होंने हील सुपरस्टार के खिलाफ स्पाइनबस्टर & पीपुल्स एल्बो मूव का इस्तेमाल करके उनकी हालत खराब कर दी थी। देखा जाए तो जिंदर महल ने मौजूदा समय में वीर महान & सांगा के साथ टीम बना रखी है। इसके बावजूद इन दोनों में से कोई भी सुपरस्टार उनकी मदद करने नहीं आया। इस वजह से यह सवाल खड़ा होता है कि WWE अब वीर & सांगा को टीवी पर इस्तेमाल करना चाहती है भी या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now