WWE में हील टर्न लेने और खतरनाक Superstar के साथ हाथ मिलाने के बाद पूर्व चैंपियन की पहली प्रतिक्रिया सामने आई, 2 शब्दों में कही बड़ी बात

drew mcintyre rhea ripley heel turn
हील टर्न लेने के बाद पूर्व WWE चैंपियन की पहली प्रतिक्रिया सामने आई

WWE: WWE में कई हफ्तों से ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) द्वारा हील टर्न लेने की संभावना चर्चा का विषय बनी हुई थी। इस हफ्ते रॉ (Raw) के मेन इवेंट में उन्होंने रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के साथ हाथ मिलाकर स्पष्ट कर दिया है वो अब द जजमेंट डे (The Judgement Day) के साथ आ गए हैं।

Ad

अब ड्रू मैकइंटायर ने Raw में हील टर्न लेने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी और रिया रिप्ली की हाथ मिलाते हुए तस्वीर को शेयर किया और कैप्शन में लिखा:

"Daddy's Home।"
Ad

आपको याद दिला दें कि Raw के मेन इवेंट में कोडी रोड्स और जे उसो ने फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट को अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। वहीं मैच के अंतिम क्षणों में मैकइंटायर ने जे उसो को क्लेमोर किक लगाने के बाद हील टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

आपको याद दिला दें कि 2018 में मेन रोस्टर में वापस आने के समय मैकइंटायर बड़े हील सुपरस्टार हुआ करते थे, लेकिन COVID-19 के समय वो एक टॉप बेबीफेस के रूप में उभर कर सामने आए। वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि वो दोबारा विलन किरदार में कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं।

Drew Mcintyre ने WWE Raw में Seth Rollins को दोबारा चुनौती दी

WWE Survivor Series 2023 पास आता जा रहा है और खासतौर पर वॉरगेम्स मैच की स्टोरीलाइन दिलचस्प बनती जा रही है, जिसमें द जजमेंट डे का सामना कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस, जे उसो और सैमी ज़ेन की टीम से होगा। अब उम्मीद बढ़ गई है कि वॉरगेम्स मैच में मैकइंटायर द जजमेंट डे का साथ दे सकते हैं। वहीं बेबीफेस टीम के साथी के रूप में रैंडी ऑर्टन धमाकेदार वापसी कर सकते हैं।

इसके अलावा Raw के हालिया एपिसोड की बात करें तो द स्कॉटिश वॉरियर ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस को दोबारा चुनौती दी है। मैकइंटायर ने रॉलिंस से हाथ मिलाने के बाद कहा कि वो दोबारा चैंपियनशिप मैच पाने के लिए पूरी ताकत लगाने वाले हैं। चूंकि मैकइंटायर अब हील बन गए हैं, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें रॉलिंस के खिलाफ फिउड में किस तरह बुक किया जाता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications