रॉ (RAW) का एपिसोड बढ़िया रहा। WWE ने शो की शुरुआत शानदार तरीके से की थी वहीं अंत में धमाकेदार चीज़ें देखने को मिली। WWE ने कई दिग्गजों का उपयोग किया और समय-समय पर वो नजर आए। इसके अलावा जबरदस्त मैच भी देखने को मिले। मिज़ (The Miz) और जॉन मॉरिसन (John Morrison) का सामना न्यू डे (New Day) से हुआ। साथ ही एजे स्टाइल्स (Aj Styles) और इलायस (Elias) भी एक्शन में नजर आए। इसके अलावा RAW में शार्लेट फ्लेयर और असुका को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। रिडल और लैश्ले भी एक्शन में नजर आए और यहां 'किंग ऑफ ब्रोज़ ने जीत दर्ज की। शायना बैजलर ने डैना ब्रुक के खिलाफ बड़ा मैच हारा। इसके अलावा टैग टीम चैंपियंस की हार हुई। ड्रू मैकइंटायर ने कीथ ली के खिलाफ टाइटल रिटेन किया। गोल्डबर्ग की यहां वापसी हुई। ये भी पढ़ें;- WWE RAW Results: गोल्डबर्ग की चौंकाने वाली वापसी, दिग्गजों की हुई बुरी तरह बेइज्जती, फैंस को मिला नया चैंपियन RAW के एपिसोड में मुख्य रूप में रैंडी ऑर्टन की अजीब बुकिंग समेत दिग्गजों को बुक करने के तरीके समेत अन्य चीज़ों को लेकर फैंस के बीच काफी बातें हुई। इसलिए आइए RAW के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नजर डालते हैं। WWE RAW के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:But what was the point of Randy Orton tonight? I thought we would see some type of payoff #WWERaw— Bort Sampson (@CMcMahon718) January 5, 2021(इसके बावजूद रैंडी ऑर्टन का क्या लक्ष्य था? मुझे लगा था कि हमें बदला देखने को मिलेगा।)So did Randy Orton set Alexa Bliss on fire or not? #WWERAW— Tennessee Revolver (@TNRevolver) January 5, 2021(क्या रैंडी ऑर्टन ने एलेक्सा ब्लिस को आग लगाई या नहीं?)It seems like WWE brought back these legends just so Randy Orton can shit on them and embarrass them #WWERAW— Jake (@iamjakemiller) January 5, 2021(लगता है कि WWE ने इन दिग्गजों को वापस बुलाया, ताकि रैंडी ऑर्टन उनके बारे में बकवास करें और उनका मजाक बनाएं।)I really thought we’d get something with Orton and The Fiend tonight. #WWERaw— Randy (@Randy10006201) January 5, 2021(मुझे सच में लगा कि ऑर्टन vs द फीन्ड से जुड़ा कुछ देखने को मिलेगा। ऐसा कुछ नहीं हुआ।) #WWERawI can't believe Shayna Baszler lost to Dana Brooke. I can't even...— Puska (@PatOf2morrow) January 5, 2021(मुझे यकीन नहीं हो रहा कि शायना बैजलर की डैना ब्रुक के खिलाफ हार हुई। मुझे बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा।)ये भी पढ़ें;- गोल्डबर्ग ने WWE में वापसी कर मचाया बवाल, मौजूदा चैंपियन को Royal Rumble में मैच के लिए किया चैलेंज best part about #WWERaw is that #SmackDown commercial...— Island Ari 🇯🇲 (@AriTropixChart) January 5, 2021(RAW की सबसे अच्छी बात SmackDown का कमर्शियल था।)We really ending lashley’s win streak like that? #WWERaw pic.twitter.com/4Yril5yXRC— Pushin’ Buttons Podcast (@pushinbuttons_) January 5, 2021(क्या इस तरह से बॉबी लैश्ले की स्ट्रीक का अंत होगा।)WHAT ARE THEY DOING TO SHAYNA BASZLER??? 🤦🏻‍♀️🤦🏻‍♀️🤦🏻‍♀️🤦🏻‍♀️ #WWERaw— Katie Rose (@KatieBrady383) January 5, 2021(वो शायना बैजलर के साथ क्या कर रहे हैं?)DESERVED MORE THAN 5 SECONDS ON SCREEN— delice (@brierbella) January 5, 2021(वो स्क्रीन पर 5 सेकंड्स से ज्यादा डिजर्व करती थीं।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।