Raw का अगला एपिसोड काफी ज्यादा खास रहने वाला है। WWE ने अपने इस शो के लिए कुछ बड़ी चीज़ों की घोषणा कर दी है। ये साधारण Raw का एपिसोड नहीं रहने वाला है। WWE इसे 'Raw इन योर फेस' नाम से हाइप कर रहा है। इस वजह से रेड ब्रांड के अगले एपिसोड में जरूर ही कुछ खास चीज़ें देखने को मिल सकती हैं।
एक बड़ा स्टील केज मैच देखने को मिलेगा। टॉप चैंपियनशिप के लिए मैच होगा वहीं दो बड़े स्टार्स आपस में पहली बार WWE की रिंग में आमने-सामने आएंगे। साथ ही चैंपियंस vs चैंपियंस मैच भी देखने को मिलने वाला है। SmackDown की टॉप विमेंस स्टार भी Raw में नजर आएगी। इन सब चीज़ों से पता चलता है कि WWE इस एपिसोड में कुछ खास तो जरूर करने वाला है।
ये भी पढ़ें:- 4 मौके जब विंस मैकमैहन का गुस्सा उनकी बात नहीं मानने पर WWE सुपरस्टार्स पर निकला
अगर उन्हें Raw के इस स्पेशल एडिशन को यादगार बनाना है तो उन्हें कुछ सरप्राइज भी बुक करने होंगे। शॉक्स और सरप्राइजेस से जरूर ही रेड ब्रांड का एपिसोड रोचक बनेगा। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो Raw के एपिसोड में हो सकती हैं।
5- Raw में रेट्रीब्यूशन के पीछे मौजूद सुपरस्टार्स के बारे में पता चलें
लंबे समय से फैंस जानने की इच्छा रख रहे हैं कि रेट्रीब्यूशन के पीछे कौन मौजूद है। पिछले हफ्ते रेट्रीब्यूशन पहली बार प्रोमो कट करते हुए नजर आया था।
Raw के पिछले एपिसोड में उनकी आवाज सुनने मिली थी। ऐसे में अगर इस हफ्ते Raw के खास एपिसोड में रेट्रीब्यूशन अपना मास्क निकाल देता है तो ये बड़ा सरप्राइज होगा।
ये भी पढ़ें- WWE Raw प्रीव्यू: स्टील केज में बड़े दुश्मनों का होगा सामना, दोस्तों के बीच मैच में सकता है जबरदस्त बवाल