WWE मंडे नाइट रॉ का इस बार का एपिसोड जिंदर महल और सुनील सिंह, समीर सिंह के लिए काफी बुरा साबित हुआ। जिंदर महल और उनके साथियों ने ब्रॉक लैसनर-पॉल हेमन के प्रोमो को बीच में काटते हुए एंट्री की। ब्रॉक लैसनर के सैगमेंट के बीच में आने वाले का क्या हश्र होता है, इस बात से सभी लोग वाकिफ हैं। ब्रॉक लैसनर ने तीनों भारतीयों मूल के रैसलरों को सुप्लेक्स सिटी की सैर करवाई।जिंदर महल ने ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन को सलाह देते हुुए कहा, "एजे स्टाइल्स को कम मत आंको। मैं पिछले साल ब्रॉक लैसनर के खिलाफ सर्वाइवर सीरीज़ में चैंपियन vs चैंपियन मैच की तैयारी कर रहा था। लेकिन एजे स्टाइल्स ने मुझसे वो मौका छीन लिया। मैं यहां तुम्हारे दोस्त की तरह आया हूं ताकि ब्रॉक लैसनर को एजे स्टाइल्स पर फोकस करने का मंत्र सिखा सकूं।" What does The #ModernDayMaharaja @JinderMahal want with #UniversalChampion @BrockLesnar?! #RAW #SurvivorSeries pic.twitter.com/8xIPhHxtzG— WWE (@WWE) November 13, 2018द मॉडर्न डे महराजा की बात सुनने के बाद ब्रॉक लैसनर ने उन्हें रिंग के अंदर आने के लिए कहा। जिंदर महल और उनके साथी रिंग के अंदर आ गई और फिर ब्रॉक लैसनर को शांति शब्द का उच्चारण करने के लिए कहा। ब्रॉक लैसनर को एक-दो बार ऐसा किया, उसके बाद जिंदर महल को क्लोथलाइन मारकर गिरा दिया। ब्रॉक लैसनर ने उसके बाद सिंह ब्रदर्स को सुप्लेक्स मारे। रिंग के बाहर जाकर ब्रॉक लैसनर ने जिंदर महल को F5 का शिकार बनाया।LIVE | #UniversalChampion @BrockLesnar takes out @JinderMahal & The @SinghBrosWWE! #RAW #WWEAustralia pic.twitter.com/yXDfMf7M4Z— WWE Australia (@WWEAustralia) November 13, 2018आपको बता दें कि पिछले साल सर्वाइवर सीरीज़ के लिए ब्रॉक लैसनर और जिंदर महल के बीच चैंपियन vs चैंपियन मैच का एलान किया गया था। लेकिन स्मैकडाउन लाइव में जिंदर महल को एजे स्टाइल्स के हाथों चैंपियनशिप गंवानी पड़ी और सर्वाइवर सीरीज़ में एजे स्टाइल्स और ब्रॉक लैसनर का मैच बुक कर दिया गया। अगर द मॉडर्न डे महाराजा टाइटल मैच ना हारे होते तो उनके और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच देखने को मिलता।WWE Raw के रिजल्ट्स यहां पढ़ें