अक्टूबर महीने से WWE के एक नए युग की शुरुआत होगी। स्मैकडाउन FOX नेटवर्क पर लाइव आएगा। इतना ही नहीं अब अमेरिका में स्मैकडाउन लाइव मंगलवार की जगह शुक्रवार को ब्रॉडकास्ट होगा, जबकि भारत में ये शनिवार को आएगा।वहीं WWE रॉ को नया लोगो मिल गया है। कंपनी ने अगले हफ्ते रॉ के सीजन प्रीमियर को प्रमोट करने के लिए ट्वीट किया, जिसमें रॉ का नया लोगो साफ नजर आ रहा था। 25 से ज्यादा सालों के इतिहास के दौरान रॉ ने ढेर सारे लोगो देखे हैं। स्मैकडाउन के फॉक्स नेटवर्क पर शिफ्ट हो जाने की वजह से पहले ही उसका लोगो बदल चुका है। आप नीचे दिए गए इस ट्वीट के जरिए नया लोगो देख सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें इस साल भारी जुर्माना भरना पड़ाMark your 🗓.NEXT MONDAY on #RAW...THE BEAST @BrockLesnar is BACK! @HeymanHustle pic.twitter.com/5UXnbmaHc5— WWE (@WWE) September 24, 2019फैंस के लिए सिर्फ ये ही अच्छी खबर नहीं है। रेसलवोट्स के जरिए जानकारी मिली है कि WWE अपने शो में फिर से पायरोटेक्निक्स (आतिशबाजी) का इस्तेमाल शुरु करने वाली है। उदाहरण के लिए, पहले ब्रॉक लैसनर के द्वारा एंट्री करने पर स्टेज पर आतिशबाजी होती थी, जो अब बंद हो गई है। उम्मीद है कि अगले हफ्ते रॉ से ये प्रक्रिया फिर से शुरु हो जाएगी।News I think everyone will enjoy: Pyro returns to weekly television next week. Fireworks will once again be a fixture on WWE TV.— WrestleVotes (@WrestleVotes) September 23, 2019हमने आपको हाल ही में बताया था कि WWE द्वारा रॉ और स्मैकडाउन की स्टेजों में बदलाव किया जाएगा। जल्द ही नई स्टेज फैंस को देखने को मिल सकती है। अगले हफ्ते से रॉ और स्मैकडाउन को नई स्टेज मिल सकता है। अक्टूबर महीने से WWE की शक्ल पूरी तरह से बदल सकती है। नए स्टेज, लोगो के साथ-साथ रॉ और स्मैकडाउन की कमेंट्री टीम में भी बदलाव की उम्मीद है। यानी अगले हफ्ते से फैंस को WWE में नयापन देखने को मिलेगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं