WWE रॉ के धमाकेदार होने की संभावना है और उसकी एक बड़ी वजह है डैडमैन का आना। इसके साथ-साथ पॉल हेमन द्वारा अपने क्लाइंट के कैश इन की घोषणा के बाद शो को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। NXT टेकओवर में हुए बदलावों की वजह से कई रैसलर्स की एंट्री भी मेन रोस्टर में होने की संभावना है। वैसे ये ही वो पल नहीं हैं जिनको लेकर सभी उत्साहित हैं क्योंकि कुछ बेहद ज़बरदस्त सैगमेंट भी देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे पलों के बारे में बताने वाले हैं जो रॉ में हो सकते हैं।ये भी पढ़ें: WWE बैकस्टेज से जुड़ी 11 चौंकाने वाली बातें जो डीन एम्ब्रोज ने AEW में जाने के बाद बताई#5 लेसी इवांस इलेक्ट्रिक चेयर पर बैठेंगीलेसी इवांस एक ज़बरदस्त हील हैं और उनका किरदार उन्हें काफी अच्छी पुश दिलाने में कामयाब रहा है। अब चूंकि वो रॉ विमेंस चैंपियन के लिए कंटेंडर रह चुकी हैं तो ये मुमकिन है कि उन्हें अपनी बात कहने का मौका दिया जाए। पिछले हफ्ते सैमी जेन के द्वारा AEW का ज़िक्र करने के बाद कंपनी इस सैगमेंट को और अच्छा करना चाहेगी। अगर कोई ऐसा रैसलर है जो पूर्व NXT चैंपियन का मुकाबला कर सकता है और उनसे अच्छा प्रोमो कट कर सकता है तो वो लेसी ही हैं। सोचिए अगर वो अपने फैंस को नेस्टी कहें और कुछ ऐसे प्रोमोज़ कट करें जिसमें बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस का ज़िक्र हो तो ये कहानी काफी पर्सनल हो जाएगी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं