WWE रॉ के धमाकेदार होने की संभावना है और उसकी एक बड़ी वजह है डैडमैन का आना। इसके साथ-साथ पॉल हेमन द्वारा अपने क्लाइंट के कैश इन की घोषणा के बाद शो को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। NXT टेकओवर में हुए बदलावों की वजह से कई रैसलर्स की एंट्री भी मेन रोस्टर में होने की संभावना है। वैसे ये ही वो पल नहीं हैं जिनको लेकर सभी उत्साहित हैं क्योंकि कुछ बेहद ज़बरदस्त सैगमेंट भी देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे पलों के बारे में बताने वाले हैं जो रॉ में हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE बैकस्टेज से जुड़ी 11 चौंकाने वाली बातें जो डीन एम्ब्रोज ने AEW में जाने के बाद बताई
#5 लेसी इवांस इलेक्ट्रिक चेयर पर बैठेंगी
लेसी इवांस एक ज़बरदस्त हील हैं और उनका किरदार उन्हें काफी अच्छी पुश दिलाने में कामयाब रहा है। अब चूंकि वो रॉ विमेंस चैंपियन के लिए कंटेंडर रह चुकी हैं तो ये मुमकिन है कि उन्हें अपनी बात कहने का मौका दिया जाए। पिछले हफ्ते सैमी जेन के द्वारा AEW का ज़िक्र करने के बाद कंपनी इस सैगमेंट को और अच्छा करना चाहेगी। अगर कोई ऐसा रैसलर है जो पूर्व NXT चैंपियन का मुकाबला कर सकता है और उनसे अच्छा प्रोमो कट कर सकता है तो वो लेसी ही हैं। सोचिए अगर वो अपने फैंस को नेस्टी कहें और कुछ ऐसे प्रोमोज़ कट करें जिसमें बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस का ज़िक्र हो तो ये कहानी काफी पर्सनल हो जाएगी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 सुपर शोडाउन के लिए टैग टीम मैच का ऐलान
वाइकिंग राइडर्स के आने से रॉ में टैग टीम डिवीज़न काफी अच्छी हो गई है। वहीं उसोज ने इस डिवीज़न को काफी फायदा पहुंचाया है। वाइकिंग राइडर्स की वजह से ना सिर्फ इस डिवीज़न में काफी अच्छा एक्शन देखने को मिला है, बल्कि उन्होंने मौजूदा चैंपियंस को हराया भी है। क्या हो अगर ये फिर से चैंपियंस पर वार करें जिसकी वजह से हमें इनके और जैक रायडर तथा कर्ट हॉकिंस के बीच एक लड़ाई देखने को मिले?
जब ये लड़ाई रॉ में काफी ज़बरदस्त एक्शन प्रदान करे तो कंपनी सुपर शोडाउन में इनके बीच एक टाइटल मैच की घोषणा कर दे। वैसे इसमें उसोज और रिवाइवल के आने से कहानी को और फायदा होगा। जो दो टीम इस समय कंपनी में सबसे ज़बरदस्त हैं उन्हें अगर एक साथ एक मैच में कर दिया जाए तो उससे फैंस को ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। अगर टैग टीम मैच हो या फिर फैटल 4वे मनोरंजन तो सिर्फ फैंस का ही होगा।
#3 जॉनी गार्गानो रॉ में डेब्यू करें
जॉनी गार्गानो और एडम कोल के बीच NXT टेकओवर में हुआ मैच काफी ज़बरदस्त था। ये मैच NXT चैंपियनशिप के लिए था कोल ने इसे जीता था। इसके बाद जॉनी काफी दुखी मन से बैकस्टेज आते दिखाई दिए थे। ये मुमकिन है कि अब उन्हें मेन रोस्टर में भेज दिया जाए। ऐसा करने से ना सिर्फ रोस्टर को फायदा मिलेगा बल्कि कई रैसलर्स के लिए और मौके बनेंगे। इनमें रॉबर्ट रूड और रिकोशे का नाम शामिल है। ये ज़रूरी नहीं कि वो हील बनकर ही आएं, क्योंकि बेबीफेस के तौर पर भी वो काफी पसंद किए जाते हैं।
इस समय रॉ और WWE अपनी पूरी ताकत लगाकर AEW से मुकाबला कर रही है। शनिवार को हुए शो से ये बात साबित होती है कि सिर्फ NXT ही इस नई कंपनी का मुकाबला कर सकता है। कंपनी उन्हें वो मौका देकर आगे का सफर बेहतर कर सकती है और साथ ही फैंस का एंटरटेनमेंट भी। वैसे भी एक नई लड़ाई पुरानी बेकार लड़ाई से तो अच्छी होगी।
#2 ब्रॉक लैसनर अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को 50 रैसलर्स वाले मैच में डिफेंड करें
ब्रॉक लैसनर ने जब से मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीता है वो काफी एंटरटेनिंग हो गए हैं। उनका काम पिछले दो हफ्तों में उनकी पूरी यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन से अच्छा रहा है। ना केवल वो फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं बल्कि उन्होंने पिछले हफ्ते अपने अगले विरोधी को चुनने की घोषणा भी की थी। उन्होंने अपने विरोधी को नहीं चुना, और इसकी वजह से स्टैफनी मैकमैहन काफी नाराज़ हो गई थी। इससे जुड़ा वीडियो कंपनी के चैनल पर आया था जिसके बाद इस बात के आसार थे कि ब्रॉक जवाब देंगे।
उनके वकील ने जवाब देते हुए कहा की उनके क्लाइंट अगले हफ्ते रॉ में मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस पर इस ब्रीफकेस को कैश इन करेंगे। क्या हो अगर कंपनी की चीफ ब्रैंड ऑफिसर आकर उन्हें सज़ा के तौर पर 50 रैसलर्स वाले बैटल रॉयल में लड़ने का फरमान सुनाएं? वैसे भी बीस्ट के पास सुपर शोडाउन में कोई मैच नहीं है, तो क्या ये उनको मैच का हिस्सा बनाने का एक तरीका होगा।
#1 अंडरटेकर आकर अपने मैच को हाइप करेंगे
सुपर शोडाउन में अंडरटेकर और गोल्डबर्ग के बीच एक मैच होगा और इस मैच को लेकर WWE यूनिवर्स काफी उत्साहित है। अब तक इस मैच को लेकर सिर्फ सुगबुगाहट थी। दोनों रैसलर्स सिर्फ रॉयल रंबल और एक रॉ एपिसोड के अलावा हाल फिलहाल में आमने सामने नहीं आए हैं। इन दोनों के बीच कभी भी मैच नहीं लड़ा गया है, इसलिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण बन जाता है।
अब ये देखना होगा कि क्या गोल्डबर्ग बिना बुलाए ही शो का हिस्सा बन जाते हैं या फिर डैडमैन अकेले ही प्रोमो कट करेंगे। इन दोनों का एक रिंग और एक ही समय पर एक शो में होना ही फैंस को उत्साहित करने के लिए काफी है। क्या ये दोनों अपने काम से फैंस को वो पल देंगे जिसका वो इंतज़ार कर रहे हैं? या फिर हमें इस हफ्ते भी एक्शन के बिना ही टीवी पर एक सैगमेंट देखने को मिलेगा?