WWE Raw प्रीव्यू: ड्रू मैकइंटायर का होगा बड़ा मैच,जिंदा दफन हुए रेसलर की होगी वापसी

WWE चैंपियन लड़ेंगे बडी मर्फी के साथ
WWE चैंपियन लड़ेंगे बडी मर्फी के साथ

2 WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स किसी रेसलर का करियर बेहतर कर सकते हैं

Ad
WWE के शो रेसलमेनिया में हुए बोनयार्ड मैच का अंत
WWE के शो रेसलमेनिया में हुए बोनयार्ड मैच का अंत

WWE रेसलर एजे स्टाइल्स ने कंपनी के साथ एक लंबी डील साइन की है लेकिन इस समय वो एक ऐसे रेसलर की भूमिका निभा सकते हैं जो दूसरे रेसलर्स को आगे बढ़ने का मौका देता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि रेसलमेनिया में एक हार के बाद एकदम से उन्हें मनी इन द बैंक का हिस्सा बनाना और जीत दिलाना ठीक नहीं होगा। ऐसा नहीं है कि फैंस उन्हें पसंद नहीं करते लेकिन अगर वो खुद की मेहनत से मौके बनाएं तो वो अच्छे होंगे। वैसे भी स्टाइल्स में हुनर है कि वो हर कहानी को बेहतर कर दें तो क्यों ना उसे करके ही ये खुद के करियर को बेहतर करें।

Ad

ये भी पढ़ें: 9 मौके जब विंस मैकमैहन ने आगे बढ़कर WWE रिकॉर्ड को खत्म करने का प्रयास किया

1 WWE चैंपियन और बडी मर्फी के मैच में क्या सैथ रॉलिंस देंगे दखल?

WWE चैंपियन लड़ेंगे बडी मर्फी के साथ
WWE चैंपियन लड़ेंगे बडी मर्फी के साथ

इस मैच की सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर के साथी लड़ाई करेंगे। हम सब जानते हैं कि आखिरी शो में कंपनी हर वो हलचल करने की कोशिश करती है जिससे फैंस को एंटरटेनमेंट और उन्हें रेटिंग्स मिलें। ऐसे में देखना होगा कि क्या सैथ दखल देंगे या नहीं?

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications