WWE ने Raw के अगले एपिसोड के लिए कुछ बड़ी चीज़ों की घोषणा कर दी है। एक बड़ा सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा वहीं दो बड़ी स्टार्स के बीच काफी अहम मैच होगा। इसके अलावा Raw अंडरग्राउंड का प्रसारण भी होगा और मिस्ट्री फैक्शन भी नजर आ सकती है। खैर, आइए Raw के प्रीव्यू पर नजर डालते हैं।- Raw में असुका vs बेलीIf @WWEAsuka wants to challenge @SashaBanksWWE at #SummerSlam, she’ll have to get through #SmackDown Women’s Champion @itsBayleyWWE first tomorrow night on #WWERaw.WHO WILL BE VICTORIOUS?— WWE (@WWE) August 9, 2020WWE ने पिछले हफ्ते ही ये मैच तय कर दिया था जहां बेली का सामना असुका से होने वाला है। इस मैच में अगर असुका को जीत मिल गयी तो समरस्लैम में उन्हें साशा बैंक्स के खिलाफ Raw विमेंस टाइटल के लिए मैच मिल जाएगा।ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ ब्रॉक लैसनर का रीमैच होना चाहिएइसके साथ ही असुका आखिर अपने बदला लेने में भी सफल हो जाएगी। हर कोई उम्मीद कर रहा है कि असुका की जीत हो और वो समरस्लैम में अपना रीमैच पाए। मैच में साशा बैंक्स की इंटरफेरेंस जरूर हो सकती है और इससे बेली के जीत के चांस बढ़ जाएंगे। असुका को ही मैच जीतना चाहिए और एक रीमैच मिलना चाहिए। - Raw में रेट्रीब्यूशन नजर आएगीI’m trying to figure out this mans voice. If anyone has ideas leave them below.#Retribution#SmackDown pic.twitter.com/1WhKlbgx5N— Phil Ouimette (@ouimette_philip) August 8, 2020पिछले हफ्ते रेट्रीब्यूशन ने Raw और SmackDown में तबाही मचा दी थी और वो एक बार फिर Raw में आने वाले हैं। SmackDown में उन्होंने काफी ज्यादा चीज़ें उलट-पुलट कर दी थी और रोप्स को भी काट दिया था। साथ ही परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग करने वाले सुपरस्टार्स पर भी बुरी तरह हमला किया था। इसके अलावा उन्होंने कैमरामैन और कमेंटेटर्स को भी भगा दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस मिस्ट्री फैक्शन के बारे में काफी ज्यादा बातें हो रही थी। अभी किसी भी सुपरस्टार का चेहरा सामने नहीं आया है और आने वाले समय में एक-एक करके इस टीम के पीछे मौजूद सारे सुपरस्टार्स सामने आ सकते हैं। अब देखना होगा कि ये फैक्शन Raw में क्या कमाल करती है और क्या वो इस बार Raw सुपरस्टार्स को अपना टारगेट बनाएंगे। ये भी पढ़ें:- 5 अनोखी चीज़ें जो WWE Raw अंडरग्राउंड में कर सकता है