ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक है। इस दिग्गज ने कई सालों तक WWE में काम किया है और ढेरों मैच दिए हैं। द बीस्ट को WWE का काफी बड़ा नाम माना जाता है और वो जब भी टीवी और आते हैं तो लाखों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं।ब्रॉक लैसनर ने अपने WWE करियर में कई सारे सुपरस्टार और बड़े दिग्गजों का सामना किया है और उन्हें हराया भी है। पूर्व WWE चैंपियन ने पिछले कुछ सालों में काफी कम मैच लड़े हैं लेकिन उनके ज्यादातर मुकाबले देखने योग्य रहते हैं। When Brock Lesnar and David Schwimmer came face-to-face 😂(via @DavidSchwimmer) pic.twitter.com/N4AzsXtDEz— B/R Wrestling (@BRWrestling) August 9, 2020ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सिर्फ एक दिन तक ही WWE चैंपियनशिप को अपने पास रखाइस समय ब्रॉक लैसनर के लिए कई सारे ड्रीम मुकाबले मौजूद है। इसके बावजूद द बीस्ट के कुछ ऐसे मुकाबले भी है, जो देखने को मिल चुके हैं लेकिन फैंस फिर उन मैचों को देखना चाहेंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं ब्रॉक लैसनर के 5 बड़े मैचों के बारे में जिन्हें फिर बुक किया जाना चाहिए।5- पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर vs रैंडी ऑर्टनAJ Styles vs. John CenaFinn Bálor vs. Seth RollinsBrock Lesnar vs. Randy OrtonSummerSlam 2016 airs TOMORROW, at 9e/6p, on @FS1. #WWERaw pic.twitter.com/t0AHVOYUTz— WWE on FOX (@WWEonFOX) July 21, 2020ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन के बीच काफी लंबे इंतजार के बाद समरस्लैम 2016 में एक मैच देखने को मिला था। इस मैच में काफी सारी शॉकिंग चीज़ें देखने को मिली। WWE ने द वाईपर को काफी ज्यादा कमजोर दिखाया। इसके अलावा मैच का अंत भी विवादित तरीके से देखने को मिला। हर कोई मैच के अंत से बिल्कुल खुश नहीं था और इस वजह से दोनों के बीच एक रीमैच जरूर होना चाहिए। पिछली बार की तरह कई सारे फैंस मैच में रुचि लेंगे और इस बार WWE को क्लीन रिजल्ट लाना चाहिए। ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam 2020: 5 तरीकों से डॉमिनिक अपने पहले मैच में सैथ रॉलिंस को हरा सकते हैं