WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। बता दें, WWE ने पहले ही एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2022 से पहले होने जा रहे रेड ब्रांड के एपिसोड के लिए कई चीज़ों का ऐलान कर दिया है। इस हफ्ते Raw में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी होने जा रही है और यह देखना रोचक होगा कि रेड ब्रांड में वापसी के बाद वो क्या करने वाले हैं।इसके अलावा इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान एजे स्टाइल्स vs डेमियन प्रीस्ट का यूएस चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिलने वाला है। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते Raw के एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही रेड ब्रांड की तरफ से Elimination Chamber में होने जा रहे मैचों को काफी हाइप किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर नजर डालने वाले हैं।4- WWE Raw में होगा एजे स्टाइल्स vs डेमियन प्रीस्ट (यूएस चैंपियनशिप मैच) View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स को यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट का सामना करने का मौका मिला था। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स से शानदार एक्शन देखने को मिला था और अंत में, एजे स्टाइल्स ने डेमियन प्रीस्ट को फिनोमेनल फोरऑर्म देने के बाद उन्हें पिन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की थी। अब इस हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर मैच होना है, हालांकि, इस बार मैच में यूएस चैंपियनशिप दांव पर होने वाली है।WWE@WWECan @AJStylesOrg become a 4-time #USChampion tomorrow night on #WWERaw on @SYFY or will @ArcherOfInfamy pick up a huge win? 8/7c @SYFY3:30 AM · Feb 14, 20221698246Can @AJStylesOrg become a 4-time #USChampion tomorrow night on #WWERaw on @SYFY or will @ArcherOfInfamy pick up a huge win?📺 8/7c @SYFY https://t.co/nkoUzmxklBचूंकि, पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स ने डेमियन प्रीस्ट को हराया था इसलिए इस हफ्ते होने जा रहे यूएस चैंपियनशिप मैच में उनकी जीत की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गई है। यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते Raw में होने जा रहे मैच में स्टाइल्स, डेमियन प्रीस्ट को हराकर नए यूएस चैंपियन बनने में कामयाब रहते हैं या फिर डेमियन प्रीस्ट, स्टाइल्स को हराकर यूएस चैंपियन के रूप में अपना रन जारी रखेंगे।