Raw का अगला एपिसोड खास रहने वाला है। WWE ने एपिसोड के लिए कई जबरदस्त चीज़ें तय कर दी हैं। सर्वाइवर सीरीज पीपीवी अब करीब है और ये उससे पहले रेड ब्रांड का अंतिम एपिसोड रहने वाला है और इसके चलते WWE इसे रोचक बनाना चाहेगा। पिछले हफ्ते Raw का एपिसोड बढ़िया था और इस वजह से अगले एपिसोड से भी ज्यादा उम्मीदें है। WWE लगातार व्यूअरशिप में संघर्ष कर रहा है और ऐसे में उनपर अपनी रेटिंग्स बढाने का भी दबाव बना हुआ है। खैर, Raw के एपिसोड में कई जबरदस्त मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिलेंगे। Should @kingricochet join forces with #RETRIBUTION? #WWERaw @AliWWE pic.twitter.com/VHZSUYurKp— WWE (@WWE) November 15, 2020ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिनके Survivor Series में एलिमिनेशन ने सबको चौंकायाWWE ने पहले से ही कई सारी बड़ी चीज़ों की घोषणा कर दी है वहीं इसके अलावा भी अन्य मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। WWE Raw के इस एपिसोड से सर्वाइवर सीरीज के लिए मुख्य रूप से हाइप तैयार करना चाहेगा क्योंकि उनके पास अंतिम मौका होगा। इसलिए आइए हम सर्वाइवर सीरीज के पहले Raw के अंतिम एपिसोड के प्रीव्यू पर नजर डालते हैं। - Raw में रैंडी ऑर्टन vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप मैच)Tomorrow night on #WWERaw, @DMcIntyreWWE challenges @RandyOrton for the #WWEChampionship.Who will be VICTORIOUS?— WWE (@WWE) November 15, 2020रैंडी ऑर्टन ने हैल इन ए सैल पीपीवी में WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था और इसके बाद से ही ड्रू उनसे टाइटल वापस लेने की कोशिश में लगे हुए हैं। अब जाकर उन्हें बड़ा मौका मिल रहा है। Raw के इस एपिसोड द्वारा वो फिर वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहेंगे। ये मुकाबला संभावित रूप से मेन इवेंट में देखने को मिल सकता है और हमेशा की तरह दोनों सुपरस्टार्स एक अच्छा मुकाबला देने की कोशिश करेंगे। SmackDown के एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर ने आकर रोमन रेंस को चेतावनी दी थी वहीं जे उसो को भी पराजित किया था। इसके चलते रोमन रेंस या जे उसो अपना बदला लेने के लिए Raw के आ सकते हैं। वो मैच में इंटरफेयर कर सकते हैं और पूर्व WWE चैंपियन को निशाना बना सकते हैं। ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series 2020: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणी