रॉ (Raw) के एपिसोड के लिए WWE ने कई बड़ी चीज़ों की घोषणा कर दी है। पिछले हफ्ते रेसलमेनिया (WrestleMania) के बाद Raw के एपिसोड से काफी उम्मीदें थी। इसके बावजूद उस एपिसोड ने काफी ज्यादा निराश किया था। खैर, इस हफ्ते उम्मीद है कि WWE कुछ खास चीज़ें तय कर सकता है।MASSIVE POP FOR THE FIEND BRAY WYATT! Even Alexa Bliss is getting some love. #Wrestlemania37 #Wrestlemania @WWE— Just Alyx (@JustAlyxCentral) April 12, 2021ये भी पढ़ें:- 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ा है लेकिन उनका कभी ब्रॉक लैसनर से मैच नहीं हो पायाWWE ने कुछ स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया है वहीं कुछ नई स्टोरीलाइन जारी रखी है। पिछले हफ्ते कुछ सुपरस्टार्स दिखाई नहीं दिए थे। इस हफ्ते उन सभी की वापसी देखने को मिल सकती हैं। उम्मीद रहेगी कि WWE इस बार जरूर ही अपने फैंस को खुश करें। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के अगले एपिसोड के प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं।- Raw में ड्रू मैकइंटायर का प्रोमो सैगमेंटTOMORROW NIGHT on #WWERawWhat will @The305MVP have to say to defend himself when @DMcIntyreWWE confronts him about last week's ambush courtesy of @TBARRetribution & @MACEtheWRESTLER?📺 8/7c @USA_Network https://t.co/lOkpDtj7PO pic.twitter.com/3T5aZiyGEH— WWE (@WWE) April 18, 2021पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर को जीत मिली थी। इसके बाद वो अपनी जीत को सेलिब्रेट कर रहे थे। खैर,इस दौरान मेस और टी-बार ने वहां एंट्री की और मैकइंटायर पर हमला किया। हर किसी के मन में सवाल था कि आखिर इन दोनों सुपरस्टार्स ने ड्रू पर किस कारण से हमला किया। इस हफ्ते वो MVP से इसे लेकर सवाल करेंगे।ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब WWE दिग्गज जॉन सीना ने अपनी ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सभी को शॉक कर दियाइस दौरान मेस और टी-बार की इंटरफेरेंस हो सकती हैं और Raw के एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर का एक हैंडीकैप मैच में मेस और टी-बार से सामना हो सकता है। दोनों ही सुपरस्टार्स मिलकर मैकइंटायर के लिए मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। इसके बावजूद यहां मैकइंटायर को जीत मिल सकती हैं और वो एक बड़ी जीत दर्ज कर सकते हैं। वर्तमान स्टोरीलाइन को देखकर तो लग रहा है कि उनके बीच जरूर ही एक जबरदस्त हैंडीकैप मैच देखने को मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।