#2 टैग टीम या यूनिवर्सल चैंपियनशिप?
इस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैथ रॉलिंस रॉ टैग टीम चैंपियंस हैं और साथ-साथ सैथ यूनिवर्सल चैंपियन भी हैं। एक तरफ जहां ये दोनों अपने टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड करेंगे वहीं सैथ और ब्रॉन भी आपस में लड़ाई करेंगे। कहीं ऐसा तो नहीं कि आपसी लड़ाई में ये दोनों टैग टीम टाइटल्स की तरफ ध्यान ही ना दे सकें। क्या हमें इस हफ्ते के दौरान इस बात के संकेत मिलेंगे कि ये आनेवाले समय में अपने टाइटल्स हार जाएंगे?
ये भी पढ़ें: 2 कारण जिनके आधार पर ब्रॉन स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतनी चाहिए, 2 जिनके आधार पर नहीं
#1 साशा बैंक्स का प्रोमो
साशा बैंक्स ने वापसी करते ही सबको हैरान कर दिया था। 'द बॉस' साशा आने वाले शो क्लैश ऑफ चैंपियंस में बैकी लिंच को चैलेंज करेंगी। इसका मतलब है कि वो ज़बरदस्त प्रोमो कट करेंगी और ये अच्छी बात है।
PREVIOUS
3 / 3
Published 02 Sep 2019, 18:00 IST