एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी का अंत हो चुका है और WWE ने काफी अच्छा काम किया है। कुछ बढ़िया मैच देखने को मिले और इसने Raw के अगले एपिसोड के लिए फैंस की रुचि बढ़ा दी है।WWE एक्सट्रीम रूल्स के बाद आयोजित होने वाले Raw के एपिसोड को भी खास और रोचक बनाना चाहेगा। इसलिए हम बात करने वाले हैं Raw के एपिसोड के प्रीव्यू के बारे में। - Raw में रैंडी ऑर्टन का होगा दिग्गज बिग शो से सामनाTime for one of my takesRandy Orton should never turn face again and should stay a heel for the rest of his career pic.twitter.com/a5POBZurBJ— THE RATED R FAN PETER 🤘🤘 (@RatedRPeter) July 19, 2020ऐज चोटिल हो गए है और WWE ने उनकी जगह रैंडी ऑर्टन को बिग शो के साथ स्टोरीलाइन में डाल दिया है। रैंडी ऑर्टन ने Raw के पिछले एपिसोड में बिग शो को अनसेंक्शनड मैच के लिए बड़ी चुनौती दी थी। बिग शो ने इसे स्वीकारा था और इस वजह से इस हफ्ते दोनों स्टार्स के बीच मैच देखने को मिलने वाला है। रैंडी ऑर्टन जरूर Raw के अगले एपिसोड में बिग शो के साथ स्टोरीलाइन को खत्म करना चाहेंगे और इस वजह से लैजेंड किलर को जीत मिल सकती है। - क्या Raw में असुका को फिर मिलेगी अपनी विमेंस चैंपियनशिप?Sasha Banks and Asuka sending each other messages making sure one another is safe #ExtremeRules pic.twitter.com/av6sv5G1hZ— Alastair McKenzie🏴󠁧󠁢󠁳󠁣󠁴󠁿 (@mckenzieas93V2) July 20, 2020एक्सट्रीम रूल्स में साशा बैंक्स विवादित रूप से चैंपियन बनी थी और WWE में वो आधिकारिक रूप से चैंपियन नहीं है। Raw के इस एपिसोड में असुका जरूर अपनी Raw विमेंस चैंपियनशिप को वापस लेने की कोशिश करेंगी। यहां से समरस्लैम के लिए असुका और साशा बैंक्स के बीच विमेंस टाइटल मैच तय हो सकता है। साथ ही अभी के लिए असुका को अपनी चैंपियनशिप वापस मिल सकती है। ये भी पढ़ें- WWE Extreme Rules 2020: 5 कारण क्यों सैथ रॉलिंस ने रे मिस्टीरियो पर भयानक तरीके से जीत दर्ज की