WWE के एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी का सफलतापूर्वक अंत देखने को मिल गया है। WWE ने इस इवेंट में कुछ बड़े चैंपियनशिप मैच तय किये थे। इन सबके अलावा कुछ शानदार सिंगल्स मैच भी हुए जहां फैंस को चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिली। वायट स्वाम्प फाइट मैच भी देखने को मिला।WWE ने एक्सट्रीम रूल्स में सैथ रॉलिंस और रे मिस्टीरियो के बीच 'आय फ़ॉर एन आय' मैच बुक किया था और कहा जा सकता है कि इस मैच ने सबका ध्यान खींचा। रॉलिंस और मिस्टीरियो के इस मुकाबले ने जरूर हर एक फैन को प्रभावित किया था। History has its 👁👁 on this one.@WWERollins vs. @reymysterio starts RIGHT NOW at The Horror Show at @WWE #ExtremeRules! ▶️ https://t.co/mEtFCkYeOf pic.twitter.com/zOwLtIhrDn— WWE Network (@WWENetwork) July 19, 2020ये भी पढ़ें:- WWE सुपरस्टार्स की 3 बड़ी विनिंग स्ट्रीक जिनके बारे में फैंस भूल चुके हैंमैच में सैथ रॉलिंस की जीत देखने को मिली जहां उन्होंने रे मिस्टीरियो की आँख को स्टील स्टेप्स में डालकर मैच का अंत किया। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर क्यों हील सुपरस्टार सैथ रॉलिंस की जीत देखने को मिली। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 कारणों के बारे में जिनकी वजह से एक्सट्रीम रूल्स में सैथ रॉलिंस को रे मिस्टीरियो के खिलाफ जीत मिली।5 - डॉमिनिक के WWE में डेब्यू को सेटअप करने के लिए Ojo por ojo, @WWERollins.#ExtremeRules #EyeForAnEye @reymysterio pic.twitter.com/XiAn7hgqhl— WWE Universe (@WWEUniverse) July 19, 2020रे मिस्टीरियो और सैथ रॉलिंस की पूरी स्टोरीलाइन में डॉमिनिक का भी बड़ा किरदार रहा है। उन्होंने कई मौकों पर रॉलिंस को धमकी दी है और यहां से उनका डेब्यू भी टीज़ हुआ है। अब स्टोरीलाइन के अनुसार रे मिस्टीरियो ने अपनी आँख खो दी है और उनके बेटे डॉमिनिक जरूर ही अपने पिता का बदला लेना चाहेंगे। इस वजह से भविष्य में WWE ने रॉलिंस vs डॉमिनिक का मैच बुक करने के लिए एक्सट्रीम रूल्स में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को विजेता बनाया है।ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2020 में सबका ध्यान खींचा