पिछले हफ्ते WWE ने Raw के एपिसोड में बड़ी और अनोखी चीज़ें बुक करके शो को काफी अच्छा बनाया था। इस हफ्ते भी WWE से इसी तरह की उम्मीद रहने वाली है। Raw के लिए WWE ने कुछ चीज़ों की घोषणा कर दी है। साथ ही WWE अन्य चीज़ें तय करके अपने फैंस को सरप्राइज कर सकता है। इसलिए आइए Raw के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।- Raw में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए अगला चैलेंजर सामने आएगाIt's a HUGE Triple Threat Tag Team Match tomorrow night on #WWERaw to see who will challenge the #StreetProfits for the Raw #TagTeamTitles at #WWEClash of Champions!WHO YA GOT?!@humberto_wwe @DomMysterio35@WWERollins @WWE_Murphy@AndradeCienWWE @AngelGarzaWwe— WWE (@WWE) September 20, 2020क्लैश ऑफ चैंपियंस में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स अपनी Raw टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं लेकिन उन्हें अच्छे चैलेंजर्स की जरूरत है। इस वजह से WWE ने Raw के अगले एपिसोड में एक ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच बुक किया है।ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी 2020 में वापसी ने काफी बड़ा धमाका कर दियाइस मैच में एंजल गार्जा और एंड्राडे का सामना डॉमिनिक मिस्टीरियो और हम्बर्टो कारिलो समेत सैथ रॉलिंस और मर्फी से होगा। मैच काफी रोचक रहने वाला है क्योंकि मर्फी और रॉलिंस के बीच पिछले कुछ समय से अनबन रही है। साथ ही एंजल और एंड्राडे के बीच भी बैकस्टेज ब्रॉल देखने को मिला था। ऐसे में डॉमिनिक और कारिलो को मैच में फायदा मिल सकता है। सैथ को यहां मर्फी धोखा दे सकते हैं।- Raw में ड्रू मैकइंटायर vs कीथ लीCan @RealKeithLee make the most of a GOLDEN opportunity against #WWEChampion @DMcIntyreWWE tomorrow night on #WWERaw?Find out more HERE: https://t.co/pqsKsCsbCA pic.twitter.com/dmb8aAsMyE— WWE (@WWE) September 20, 2020पिछले हफ्ते WWE ने बताया था कि अगर कीथ ली Raw में मैकइंटायर को पराजित कर देते हैं और रैंडी ऑर्टन क्लैश ऑफ चैंपियंस में लड़ने के लिए फिट नहीं रहते हैं तो कीथ ली को WWE टाइटल मैच मिल जाएगा।Raw के अंतिम एपिसोड में ये मैच देखने को मिला था लेकिन रेट्रीब्यूशन की इंटरफेरेंस हुई थी। इस वजह से मैच का कोई अंत नहीं निकला। इस हफ्ते फिर दोनों स्टार्स के बीच मैच होगा और यहां भी कीथ ली के पास WWE चैंपियनशिप मैच पाने का मौका होगा। उम्मीद है कि इस बार किसी सुपरस्टार की इंटरफेरेंस न हो।ये भी पढ़ें:- 4 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE चैंपियनशिप जीतना डिजर्व करते हैं, लेकिन उन्हें सही से इस्तेमाल नहीं किया गया