WWE Raw प्रीव्यू: चैंपियंस को मिलेंगे नए विरोधी, गायब सुपरस्टार की हो सकती है वापसी

द मिज
द मिज

WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2021 अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया और इस दौरान कुछ ऐसे बदलाव देखने को मिले जिन्होंने इस हफ्ते होने वाले रॉ (Raw) की कहानी बदलकर रख दी है। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्होंने गुजरे हुए दिन में टाइटल को रिटेन किया जबकि वहीं कई अन्य टाइटल को रिटेन करने में नाकामयाब रहे।

ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble से जुड़ी 10 तस्वीरें जो आपको जरूर देखनी चाहिए

इन बदलावों की वजह से शो के साथ साथ आनेवाले हफ्तों एवं महीनों के शो की दिशा बदल गई है। ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने शो को रोमांच से भर दिया है और लोग अब इन कहानियों को आगे बढ़ते हुए देखना चाहेंगे। एक तरफ जहाँ विमेंस टैग टीम टाइटल के नए विरोधी देखने को मिल सकते हैं तो वहीं ये देखना होगा कि नए यूनाइटेड स्टेटस चैंपियन का अगला विरोधी कौन होगा।

ये भी पढ़ें: 5 पुरानी लड़ाइयाँ जो ऐज इस WWE रन के दौरान लड़ सकते हैं

हमने देखा था कि पूर्व यूनाइटेड स्टेटस चैंपियन अपना टाइटल हारने के बाद पूर्व WWE चैंपियन पर अपनी नाराजगी दर्ज कराने के लिए रिंग में आए थे। इस अटैक का फायदा उठाकर, मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैश इन करके, नए चैंपियन ने अपना नाम को इतिहास में दर्ज करा लिया है। आइए आपको बताते हैं कि Elimination Chamber में हुए बदलावों का Raw पर क्या प्रभाव हो सकता है।

ये भी पढ़ें:5 फिउड जिसमें डेमियन प्रीस्ट WWE Raw में शामिल हो सकते हैं

#5 WWE विमेंस टैग टीम टाइटल को मिलेंगे नए विरोधी

WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस ने Elimination Chamber में अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। इस जीत के बाद अब उन्हें खुद पर काफी विश्वास होगा और इसकी वजह से वो शो में अपने अगले विरोधी को जाने अनजाने चैलेंज कर सकती हैं। साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर SmackDown का हिस्सा हैं पर Raw में भी ऐसी कई टैग टीम हैं जो चैंपियंस के लिए एक अच्छा चैलेंज साबित हो सकती हैं।

इनमें मैंडी रोज और डाना ब्रूक का नाम अहम है क्योंकि दोनों एक टैग टीम के तौर पर काफी अच्छा काम कर रही हैं। अगर इन्हें सही मौके मिलें तो ये रेसलिंग रॉस्टर को अच्छा कर सकती हैं और खुद के करियर को भी खराब होने से बचा सकती हैं। डाना ब्रूक और मैंडी रोज में स्किल है, और उसे दिखाने का मौका उन्हें इस हफ्ते Raw में मिल सकता है।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#4 WWE के नए चैंपियन को मिलेंगे विरोधी

youtube-cover

WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन मैट रिडल ने Elimination Chamber में टाइटल को बॉबी लैश्ले से जीत लिया था। ये काफी हैरान करने वाला पल था लेकिन इसके पीछे एक बड़ी वजह ये हो सकती है कि मैट के पास और कोई कहानी नहीं है जिससे WrestleMania में उन्हें एक मैच का हिस्सा बनाया जा सके।

मैट रिडल की हर्ट बिजनस के साथ एक लड़ाई चल रही थी लेकिन Elimination Chamber में हुए मैच के दौरान उन्होंने अपने विरोधियों को हराकर मैच और टाइटल को अपने नाम किया था। इसका अर्थ ये है कि अब वो अपने किरदार को और बेहतर कर सकते हैं और उसके लिए उन्हें जिस प्रकार के रेसलर्स की जरूरत है वो Raw में मौजूद हैं।

#3 WWE सुपरस्टार शेमस और ड्रू मैकइंटायर के बीच लड़ाई जारी रहेगी

पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और शेमस के बीच की लड़ाई अभी अच्छी तरह से बिल्डअप नहीं हो सकी थी जिसकी वजह से इनके बीच Elimination Chamber में हुई लड़ाई को वो रिस्पॉन्स नहीं मिल सका जिसकी उम्मीद की जा रही थी। यही वजह है कि पूर्व दोस्तों के बीच की लड़ाई को बेहतर किए जाने की जरूरत है।

रेसलिंग जगत में हर कहानी को एक बेहतर लड़ाई के लिए एक बड़े स्टेज की जरूरत होती है और ये मुमकिन है कि इस हफ्ते इन दोनों के बीच उस लड़ाई की शुरुआत हो जाए। इस लड़ाई से कहानी, किरदार और करियर तीनों को फायदा होता हुआ दिख रहा है। अब ये देखना होगा कि क्या WWE इस लड़ाई को Fastlane में खत्म कर देती है या ये लड़ाई WrestleMania तक जाएगी।

#2 WWE में एक सुपरस्टार की वापसी हो सकती है

WWE सुपरस्टार ब्रे वायट 'द फीन्ड' को TLC में आखिरी बार देखा गया था। इसके बाद से ये कयास लग रहे थे कि वो अगले बड़े शो में नजर आएँगे लेकिन वो ना तो Royal Rumble में दिखाई दिए और ना ही Elimination Chamber में उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसका सीधा अर्थ है कि वो अब कभी भी वापसी कर सकते हैं।

अगर पिछले हफ्ते Raw में एलेक्सा ब्लिस की खुशी और इशारों पर ध्यान दें तो ये कहा जा सकता है कि वो जल्द वापसी करने वाले हैं। ऐसे में ये देखना होगा कि क्या वो अब वापसी करके रैंडी ऑर्टन के साथ अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे या फिर हमें आनेवाले समय में कोई अन्य बदलाव देखने को मिलेगा।

#1 WWE चैंपियन को मिलेंगे नए विरोधी

WWE सुपरस्टार द मिज रिंग और माइक दोनों में अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहते हैं। अगर उनकी इस बात को देखा जाए तो Elimination Chamber में उनके काम को एक जीनियस का काम कहा जा सकता है। वो रिंग में जो धमाल करते हैं उसको देखते हुए उन्हें जल्द ही किसी कहानी का हिस्सा बनाया जाएगा।

ये देखना होगा कि क्या टाइटल मैच का हिस्सा रहे एजे स्टाइल्स या जैफ हार्डी उनको चैलेंज करेंगे या कोई अन्य विरोधी उनके लिए उपयुक्त रहेगा। ऐसे में ये बात भी अहम है कि रेसलर्स के करियर को बेहतर करने वाले मिज क्या अब अपने काम से जॉन मॉरिसन को एक पुश देने का काम करेंगे।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
App download animated image Get the free App now