WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2021 अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया और इस दौरान कुछ ऐसे बदलाव देखने को मिले जिन्होंने इस हफ्ते होने वाले रॉ (Raw) की कहानी बदलकर रख दी है। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्होंने गुजरे हुए दिन में टाइटल को रिटेन किया जबकि वहीं कई अन्य टाइटल को रिटेन करने में नाकामयाब रहे।ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble से जुड़ी 10 तस्वीरें जो आपको जरूर देखनी चाहिएइन बदलावों की वजह से शो के साथ साथ आनेवाले हफ्तों एवं महीनों के शो की दिशा बदल गई है। ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने शो को रोमांच से भर दिया है और लोग अब इन कहानियों को आगे बढ़ते हुए देखना चाहेंगे। एक तरफ जहाँ विमेंस टैग टीम टाइटल के नए विरोधी देखने को मिल सकते हैं तो वहीं ये देखना होगा कि नए यूनाइटेड स्टेटस चैंपियन का अगला विरोधी कौन होगा।ये भी पढ़ें: 5 पुरानी लड़ाइयाँ जो ऐज इस WWE रन के दौरान लड़ सकते हैंहमने देखा था कि पूर्व यूनाइटेड स्टेटस चैंपियन अपना टाइटल हारने के बाद पूर्व WWE चैंपियन पर अपनी नाराजगी दर्ज कराने के लिए रिंग में आए थे। इस अटैक का फायदा उठाकर, मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैश इन करके, नए चैंपियन ने अपना नाम को इतिहास में दर्ज करा लिया है। आइए आपको बताते हैं कि Elimination Chamber में हुए बदलावों का Raw पर क्या प्रभाव हो सकता है।ये भी पढ़ें:5 फिउड जिसमें डेमियन प्रीस्ट WWE Raw में शामिल हो सकते हैं#5 WWE विमेंस टैग टीम टाइटल को मिलेंगे नए विरोधी.@NiaJaxWWE & @QoSBaszler’s dominant reign continued at #WWEChamber. https://t.co/bUb7gpgkgF pic.twitter.com/ncTAM2tyn2— WWE (@WWE) February 22, 2021WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस ने Elimination Chamber में अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। इस जीत के बाद अब उन्हें खुद पर काफी विश्वास होगा और इसकी वजह से वो शो में अपने अगले विरोधी को जाने अनजाने चैलेंज कर सकती हैं। साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर SmackDown का हिस्सा हैं पर Raw में भी ऐसी कई टैग टीम हैं जो चैंपियंस के लिए एक अच्छा चैलेंज साबित हो सकती हैं।इनमें मैंडी रोज और डाना ब्रूक का नाम अहम है क्योंकि दोनों एक टैग टीम के तौर पर काफी अच्छा काम कर रही हैं। अगर इन्हें सही मौके मिलें तो ये रेसलिंग रॉस्टर को अच्छा कर सकती हैं और खुद के करियर को भी खराब होने से बचा सकती हैं। डाना ब्रूक और मैंडी रोज में स्किल है, और उसे दिखाने का मौका उन्हें इस हफ्ते Raw में मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।