Survivor Series 2020 पीपीवी अब इतिहास में दर्ज हो गया है। WWE ने पीपीवी के लिए ज्यादा हाइप नहीं बनाई थी लेकिन फिर भी शो शानदार रहा। WWE ने एलिमिनेशन मैचों और चैंपियंस के मुकाबलों को बुक किया था। साथ ही Raw और SmackDown किसी भी ब्रांड को कमजोर नहीं दिखाया गया था।दोनों ही ब्रांड ने 3-3 मैच जीते। अब Survivor Series के बाद Raw का एपिसोड आयोजित किया जाएगा। हर कोई अब एक शानदार पीपीवी के बाद इस एपिसोड के लिए उत्साहित होगा। WWE का पीपीवी अभी खत्म हुआ है। ऐसे में उनके पास एपिसोड के लिए ज्यादा चीज़ों को बुक करने का समय नहीं है।MASSIVE FIGHT FEEL.@DMcIntyreWWE vs. @WWERomanReigns starts NOW on @WWENetwork! #SurvivorSeries ▶️ https://t.co/mEtFCkYeOf pic.twitter.com/54XmOntC5O— WWE Network (@WWENetwork) November 23, 2020ये भी पढ़ें:- Survivor Series 2020: एलिमिनेशन मैच का हुआ चौंकाने वाला अंत, दो सुपरस्टार्स के एक साथ बाहर होने से 35 साल के रेसलर को जबरदस्त फायदा WWE इसके बावजूद कुछ स्टोरीलाइन को जारी रखेगा और कुछ नई स्टोरीलाइन शुरू होगी। इसके चलते Raw का ये एपिसोड देखने लायक रहने वाला है। इसलिए हम बात करने वाले हैं Raw के एपिसोड के प्रीव्यू के बारे में।- Raw में रैंडी ऑर्टन लेंगे ड्रू मैकइंटायर से बदला?SPINEBUSTER GAME 💯#SurvivorSeries @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/chyWh9X5dv— WWE (@WWE) November 23, 2020रैंडी ऑर्टन पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर से WWE चैंपियनशिप हार गए थे। मैच बढ़िया था लेकिन अंत में ऑर्टन को चौंकाने वाली हार मिली थी। इसके चलते ड्रू चैंपियन बने थे और रोमन रेंस के साथ उनका मैच तय हुआ था। पीपीवी में मैकइंटायर की हार हुई है और वो एक खतरनाक मैच लड़कर आए हैं।वो किसी न किसी तरह से थोड़े चोटिल जरूर होंगे। ऐसे में रैंडी ऑर्टन इसका फायदा उठाकर ड्रू पर हमला कर सकते हैं। मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के बीच अभी रीमैच नहीं हुआ है। ऐसे में ऑर्टन यहां से अपने रीमैच की पहल कर सकते हैं। इस चीज़ के काफी ज्यादा चांस है। ड्रू मैकइंटायर जरूर ही Raw की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं और प्रोमो कट कर सकते हैं।ये भी पढ़ें:- Survivor Series 2020: सैथ रॉलिंस ने धोखा देते हुए सभी को चौंकाया, मेंस एलिमिनेशन मैच में SmackDown की शर्मनाक हार