Survivor Series पीपीवी का समापन हो गया है। इस पीपीवी में एलिमिनेशन मैचों के अलावा चैंपियन बनाम चैंपियन मैच भी देखने को मिले थे। Survivor Series का सबसे चर्चित मैच रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का मैच था। रोमन रेंस के सामने एक बड़ी चुनौती थी। दोनों सुपरस्टार्स ने एक जबरदस्त मैच दिया।
इसे 2020 के सबसे अच्छे मुकाबलों में से एक माना जाएगा। फैंस को उम्मीद तो थी कि रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर अच्छे मैच देंगे लेकिन किसी ने नहीं सोचा होगा कि उनका मुकाबला "मैच ऑफ द ईयर" का दावेदार बन जाएगा। खैर, जे उसो की इंटरफेरेंस और रोमन रेंस के लो-ब्लो ने WWE चैंपियन का ध्यान भांग किया।
ये भी पढ़ें:- Survivor Series में सैथ रॉलिंस द्वारा दिए गए धोखे और SmackDown की हार के बाद फैंस को आया गुस्सा, रोमन रेंस ने भी निकाली भड़ास
अंत में जाकर रोमन रेंस ने जीत दर्ज की। Survivor Series में रोमन रेंस को मिली इस जीत ने उन्हें और बेहतर हील बना दिया। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर क्यों रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के मुकाबले में यूनिवर्सल चैंपियन का पलड़ा भारी रहा। इसलिए हम 5 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से रोमन रेंस को Survivor Series में ड्रू मैकइंटायर पर जीत मिली।
5- रोमन रेंस को Survivor Series के बाद भी WWE के मुख्य चेहरे के रूप में दिखाने के लिए
रोमन रेंस अपने सिंगल्स करियर की शुरुआत के कुछ समय बाद ही WWE के टॉप बेबीफेस बन गए थे। फैंस उन्हें पसंद नहीं करते थे लेकिन WWE रोमन को अगला पोस्टर बॉय बनाने का निर्णय ले चुका था। रोमन ने बेबीफेस के रूप में अच्छा काम किया था।
इसके बावजूद उनके हील टर्न के बाद लग रहा था कि ड्रू मैकइंटायर उनकी जगह लेकर पोस्टर बॉय बनने की ओर रुख कर रहे हैं। रोमन रेंस की इस जीत ने साफ तौर पर बता दिया है कि भले ही ड्रू WWE के सबसे अच्छे बेबीफेस है लेकिन कंपनी के पोस्टर बॉय अभी भी रोमन रेंस ही माने जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series, अच्छी और बुरी बातें: रोमन रेंस ने मचाया बवाल, WWE ने किया कुछ गलतियों से फैंस को निराश