Survivor Series का सबसे जबरदस्त मुकाबला रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच रहा था। दोनों सुपरस्टार्स ने एक शानदार मैच दिया और उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया। अंत में जाकर जे उसो की इंटरफेरेंस हुई। साथ ही रोमन रेंस ने चीटिंग करके जीत दर्ज की। हील के रूप में उनके लिए ये जीत प्रभावशाली रही थी। ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series रिजल्ट्स LIVE: 22 नवंबर, 2020रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच पहले भी मैच देखने को मिल चुका था लेकिन इस मैच से ज्यादा उम्मीदें थी। कहा जा सकता है कि उन्होंने मैच ऑफ द ईयर जैसा प्रदर्शन किया। फैंस ने भी इस मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी। उन्होंने यहां दोनों सुपरस्टार्स की तारीफ की। खैर, ज्यादातर फैंस रोमन रेंस से प्रभावित हुए। WWE Survivor Series में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के मैच को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:Roman Reigns and Drew McIntyre put on an absolute bangerThis was definitely good shit #SurvivorSeries— TR // 既に (@FIiqed) November 23, 2020(रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर ने शानदार मैच दिया। जरूर ही बढ़िया चीज़ रही।)Best of the best!! 👏🏼🔥 what a man!The power he possesses just fills the arena!! #RomanReigns #TribalChief of #WWE #SurvivorSeries pic.twitter.com/pJY82xWP9F— 𝐇𝐚𝐧𝐝𝐲 💙 |ℝ𝕠𝕞𝕒𝕟 ℝ𝕖𝕚𝕘𝕟𝕤 𝔼𝕣𝕒!| (@HandyRed_) November 23, 2020(बेस्ट के भी बेस्ट। क्या शानदार आदमी है! उनकी ताकत पूरे एरिना में महसूस होती हैं।)Omg what a match #RomanReigns #DrewMcintyre #SurvivorSeries .— Anna♥️RomanReigns (@Americareform) November 23, 2020(क्या बढ़िया मैच था।)Roman Reigns vs Drew Mcintyre match was in my favour the match of the year, a wrestlemania worthy main event. These two are going to be future hall of hamers. #SurvivorSeries— DemonWild Tribal Chief of The Demons Playground (@TheWildDemon23) November 23, 2020(रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर इस साल का मेरा पसंदीदा मैच है, रेसलमेनिया जैसा मेन इवेंट था। ये दोनों भविष्य में हॉल ऑफ फेमर्स बनने वाले हैं।)Roman Reigns won #WWERaw #SmackDown 3 #SurvivorSeries— The GREAT WWE Debate (@GreatWWEDebate) November 23, 2020(रोमन रेंस की जीत हुई, Raw और SmackDown 3-3 अंक पर है।)ये भी पढ़ें:- Survivor Series 2020: सैथ रॉलिंस ने धोखा देते हुए सभी को चौंकाया, मेंस एलिमिनेशन मैच में SmackDown की शर्मनाक हारroman reigns vs dew was the match of the year #survivorseries— James Harmon (@bigboyjonny25) November 23, 2020(रोमन रेंस बनाम ड्रू मैच ऑफ द ईयर था।)Drew McIntyre and Roman Reigns are 2 of the best wrestlers in the world right now. #SurvivorSeries— Ryan (@RyanW_CFC) November 23, 2020(ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस इस समय दुनिया के दो सबसे अच्छे रेसलर्स है।)WHAT. A. MATCH.Drew McIntyre and Roman Reigns really deliver a classic match today. But, I'm just not a fan of that kind of ending.4/5 Ratings#SurvivorSeries#DrewMcintyre— luqmanul (@mdluqmanulhakim) November 23, 2020(क्या जबरदस्त मैच था। ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस ने एक क्लासिक मैच दिया है। इसके बावजूद मैं इस तरह के अंत का प्रशंसक नहीं हूँ। 4/5 रेटिंग्स।)WHAT. A. WAR. 🤯🔥THIS MATCH WAS A BANGER 😍#SurvivorSeries #RomanReigns #DrewMcIntyre https://t.co/jSIuTZxfAN— Alessio (@moroalessio11) November 23, 2020(क्या शानदार युद्ध था। ये मैच बैंगर था।)What a nice family moment! #SurvivorSeries2020 #SurvivorSeries #WWE #RomanReigns pic.twitter.com/F9n0Usb1v3— Heel Marks Podcast (@TheHeelMarks) November 23, 2020(ये काफी अच्छा फैमिली मोमेंट था।)ये भी पढ़ें:- Survivor Series 2020: एलिमिनेशन मैच का हुआ चौंकाने वाला अंत, दो सुपरस्टार्स के एक साथ बाहर होने से 35 साल के रेसलर को जबरदस्त फायदा