डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ (Raw) काफी धमाकेदार होने वाला है क्योंकि कई ऐसे सैगमेंट शो के लिए घोषित हैं जिनमें एंटरटेनमेंट की पूरी गारंटी है। ऐसा नहीं है कि WWE ने अपने शो में धमाल नहीं किया लेकिन बीते शनिवार को विरोधी कंपनी के शो में हुए मैचों और उनको लेकर फैंस के रवैये ने उन्हें शो को और बेहतर करने के लिए मजबूर किया है। हर रेसलर इस समय अच्छा पुश पा रहा है फिर चाहे वो अपोलो क्रूज (Apollo Crews) हों या फिर बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley)।
ये भी पढ़ें: 5 WWE रेसलर्स जो रुथलेस अग्रेशन एरा में बेहतर होते
WWE में वापसी करने के बाद से बॉबी बेकार सी कहानियों का हिस्सा रहे जिसमें उन्हें कोई खास पुश नहीं मिला। उसमें बड़ी बात ये कि ये ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ टाइटल के लिए लड़ना चाहते थे लेकिन रेसलमेनिया (WrestleMania) तक ये मैच मुमकिन नहीं हुआ और उसके बाद ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने चैंपियनशिप अपने नाम कर रखी है। बैकलैश के लिए इन दोनों के बीच एक मैच की घोषणा हुई है जिसकी वजह से ये देखना होगा कि इस हफ्ते WWE इन दोनों को कैसे कहानी का हिस्सा बनाती है। इस बीच आइए आपको उन पलों के बारे में बताते हैं जो शो में हो सकते हैं:
WWE रॉ टैग टीम चैंपियंस और उनके विरोधी फिर किसी लड़ाई का हिस्सा होंगे
WWE रॉ टैग टीम चैंपियंस और उनके विरोधियों ने पिछले हफ्ते एक एक्स कॉम्पीटीशन में हिस्सा लिया था और ये मुमकिन है कि इस हफ्ते भी वो उसी कहानी को आगे बढ़ाएं। ये बिल्कुल मुमकिन है कि बातचीत अब थोड़ी संजीदा हो जाए क्योंकि बैकलैश में महज कुछ हफ्तों का वक्त बचा है। WWE हर कहानी को बेहतर करना चाह रही है और क्या वो हमें इस हफ्ते देखने को मिलेगा।