Raw का अगला एपिसोड काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाला है। WWE ने पिछले हफ्ते सर्वाइवर सीरीज के बाद Raw के एपिसोड को काफी अच्छे से बुक किया था। इसके चलते माना जा सकता है कि इस हफ्ते भी रेड ब्रांड से काफी ज्यादा उम्मीदें रहने वाली हैं। WWE अब अपने अगले पीपीवी टीएलसी की ओर ध्यान दे रहा है।
साथ ही वो इस इवेंट के लिए मैच तय करना चाहेगा। इसके साथ ही कई स्टोरीलाइन शुरू होते हुए नजर आ सकती हैं। इसके चलते Raw का ये एपिसोड देखने योग्य रहेगा। WWE अपने इस एपिसोड के लिए कुछ बढ़िया चीज़ों को बुक कर सकता है। अबतक कंपनी ने ज्यादा चीज़ों का ऐलान नहीं किया है। इसके बावजूद लग रहा है कि शो जबरदस्त रह सकता है।
ये भी पढ़ें:- "WWE दिग्गज अंडरटेकर के फाइनल फेयरवेल का हिस्सा होना मेरे लिए काफी स्पेशल और सम्मान की बात हैं"
पिछले कुछ समय से कंपनी को रेटिंग्स में काफी ज्यादा नुकसान हो रहा था। ऐसे में Raw के इस एपिसोड को रोचक बनाकर WWE अपनी रेटिंग्स में बड़ा सुधार कर सकता है। इसलिए हम Raw के एपिसोड के प्रीव्यू के बारे में बात करने वाले हैं।
- Raw में रिडल vs कीथ ली vs एजे स्टाइल्स (WWE चैंपियनशिप मैच के लिए मौका)
तीनों सुपरस्टार्स के पास एक बड़ा मौका रहने वाला है। दरअसल, रिडल ने पिछले हफ्ते शेमस को पराजित किया था वहीं कीथ ली को बॉबी लैश्ले पर जीत मिली थी। इसके अलावा एजे स्टाइल्स ने रैंडी ऑर्टन को पराजित किया था। इसके बाद उन्हें इस मैच में आने का मौका मिला है। सभी सुपरस्टार्स से काफी ज्यादा उम्मीदें रहने वाली हैं।
हर एक स्टार यहां पर टाइटल मैच डिजर्व करता है। ऐसे में किसी एक विजेता को चुनना काफी ज्यादा मुश्किल रहने वाला है। संभावित रूप से टीएलसी में उस स्टार के खिलाफ ड्रू मैकइंटायर का सामना होगा। WWE यहां पर एजे स्टाइल्स को विजेता बना सकता है क्योंकि लंबे समय से वो मेन इवेंट सिन के बाहर है।
ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस का गुस्सा फूटने के बावजूद उनकी चैंपियनशिप पर खतरा मंडराया, WWE को लगा बड़ा झटका,