रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहेगा। WWE यहां से Hell in a Cell के लिए स्टोरीलाइंस आगे बढ़ाएगा। साथ ही कुछ बड़े मैचों की घोषणा भी देखने को मिलेगी। पिछले हफ्ते Raw का एपिसोड उम्मीदों के अनुसार साबित नहीं हुआ था। इसके चलते अब फैंस चाहेंगे कि Raw का एपिसोड शानदार साबित हो।Are you ready to enter the SPLASH ZONE with Johnny Drip Drip when WWE Live Events return this July? pic.twitter.com/0yW0vprLpz— WWE (@WWE) May 31, 2021ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब रोमन रेंस ने अपने से साइज में बड़े और ताकतवर WWE सुपरस्टार्स को हरायाRaw के एपिसोड के लिए WWE पहले ही ढ़ेरों चीज़ों की घोषणा कर चुका है। इस एपिसोड में कुछ बड़े मैच और सैगमेंट देखने को मिलेंगे। टैग टीम टाइटल्स मैच के अलावा बड़े सुपरस्टार की वापसी होगी। इसके साथ ही WWE चैंपियनशिप के लिए मैच तय होगा। खैर, आइए हम Raw के एपिसोड के प्रीव्यू पर नजर डालते हैं।- Raw में शायना बैजलर vs रेजिनाल्डTOMORROW NIGHT on #WWERaw@QoSBaszler has the opportunity to take out her frustrations on @ReginaldWWE in a one-on-one encounter! pic.twitter.com/IFFy0kUyi2— WWE (@WWE) May 30, 2021पिछले हफ्ते शायना बैजलर और नाया जैक्स का सामना विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नटालिया और टमीना से देखने को मिला था। इस मैच के पहले ही बैजलर ने रेजिनाल्ड को रिंगसाइड पर रहने से मना कर दिया था। इसके बावजूद रेजिनाल्ड आए थे और अंत में उनकी वजह से शायना और जैक्स को हार मिली थी।ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2 या उससे ज्यादा Hell in a Cell मैच लड़े हैं लेकिन उन्हें एक में भी जीत नहीं मिलीमैच के बाद बैजलर ने रेजिनाल्ड को मैच के लिए कहा था। अब Raw में दोनों के बीच मैच देखने को मिलेगा। इस मुकाबले में शायना बैजलर की जीत लगभग तय है। इसके बावजूद नाया जैक्स मैच में अहम किरदार निभा सकती हैं। दरअसल, वो रेजिनाल्ड पर हुए हमले का बदला अपनी टैग टीम पार्टनर से ले सकती हैं। इससे दोनों ही सुपरस्टार्स की टैग टीम अलग हो सकती हैं और उनकी स्टोरीलाइन की शुरुआत हो सकती हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!