- RAW में ड्रू मैकइंटायर vs कीथ ली (WWE चैंपियनशिप मैच)
Ad
Ad
WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर और कीथ ली के बीच RAW में मैच होगा। कीथ ली के लिए ये बड़ा मौका रहने वाला है। वो जरूर ही यहां जीत हासिल करना चाहेंगे। इसके बावजूद RAW में टाइटल चेंज के चांस काफी ज्यादा कम है।
मैच में शेमस की इंटरफेरेंस के काफी ज्यादा चांस नजर आ रहे हैं। इसके अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन भी वापसी करते हुए मैच में इंटरफेयर कर सकते हैं। इसके साथ ही पिछले हफ्ते द मिज़ को अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट वापस मिल गया था। इसके चलते मैच में कैश-इन भी देखने को मिल सकता है। ये मैच रोचक रहने वाला है।
ये भी पढ़ें:- 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो RAW के एपिसोड में हो सकती हैं
Edited by Ujjaval Palanpure