रॉ (Raw) का पिछला एपिसोड जबरदस्त साबित हुआ था। अब सभी की निगाहें अगले एपिसोड पर रहने वाली हैं। WWE ने एपिसोड के लिए काफी बड़ी चीज़ों की घोषणा कर दी है। दो जबरदस्त सैगमेंट तय हो गए हैं वहीं दो मैच भी बुक किये जा चुके हैं। Raw में इसके अलावा अन्य स्टोरीलाइंस को भी आगे बढ़ाया जाएगा।“What’s cooler the shot or the Ricochet?” Guess we’ll see. See you tomorrow Johnny. •@WWE #WWERAW #Smackdown #MITB #MoneyInTheBank pic.twitter.com/N6LDvjwftS— Ricochet (@KingRicochet) July 5, 2021ये भी पढ़ें:- WWE के फेमस सुपरस्टार का बड़ा बयान, मौजूदा चैंपियन को बताया गोल्डबर्ग की तरह खतरनाकपिछले हफ्ते प्रशंसकों को एपिसोड पसंद आया था और इस वजह से WWE अब अच्छे एपिसोड के बाद अपने फैंस को निराश नहीं करना चाहेगा। साथ ही एक बार फिर धमाकेदार शो देने की कोशिश करेगा क्योंकि रेटिंग्स में लगातार गिरावट आ रही है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड के प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं।- Raw में कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स vs बॉबी लैश्ले और MVPTOMORROW NIGHT on #WWERaw @TrueKofi & @AustinCreedWins team up to take on @The305MVP & the All Mighty #WWEChampion @fightbobby! 📺 8/7c @USA_Network pic.twitter.com/7WaItkhtTm— WWE (@WWE) July 4, 2021Raw में एक धमाकेदार टैग टीम मैच का आयोजन देखने को मिलेगा। दरअसल, बॉबी लैश्ले अपने मैनेजर MVP के साथ टीम बनाकर कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स का सामना करने वाले हैं। कोफी और बॉबी के बीच Money in the Bank में WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। इस मैच के लिए स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया जाएगा।ये भी पढ़ें:- 380 दिन तक चैंपियन रहने वाले WWE दिग्गज ने MITB में होने वाले खतरनाक मैच से पहले अपने दुश्मन पर साधा निशानादो हफ्ते पहले Raw में Hell in a Cell मैच के दौरान WWE चैंपियन ने जेवियर वुड्स को बुरी तरह चोटिल कर दिया था। इस वजह से पिछले हफ्ते वो नजर नहीं आए थे लेकिन अब Raw में उनकी वापसी देखने को मिलेगी। इसके अलावा काफी समय बाद MVP भी रिंग में उतरने वाले हैं। यह मैच सही मायने में खास रह सकता है लेकिन अभी किसी एक विजेता को चुनना थोड़ा मुश्किल रहेगा। खैर, बॉबी लैश्ले और MVP जीत हासिल कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।