Raw का अगला एपिसोड शानदार रहने वाला है। WWE इस समय एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के लिए हाइप तैयार कर रहा है। WWE ने Raw के अगले एपिसोड के लिए ज्यादा चीज़ें तय नहीं की है लेकिन कंपनी कई बड़ी चीज़ें बुक कर सकता है।ये भी पढ़ें:- 6 सबसे शानदार जोड़ियां जो कभी भी WWE टेलीविजन पर साथ नजर नहीं आईखैर, अबतक सिर्फ एक चैंपियन vs चैंपियन मैच तय हुआ है। आइए Raw के अगले एपिसोड के प्रीव्यू के बारे में बात करते हैं। - Raw में असुका vs बेलीWWE have confirmed a Champion vs Champion Match for #WWERAW between Asuka and Bayley.It also seems like both Sasha Banks and Kairi Sane will be ringside! 🙌🏻 pic.twitter.com/vx9ssmdkyv— Gary Cassidy (@WrestlingGary) July 4, 2020WWE ने एक्सट्रीम रूल्स के लिए साशा बैंक्स और असुका का Raw विमेंस टाइटल मैच तय किया और इसके लिए Raw के एपिसोड में बिल्डअप देखने को मिलेगा। असुका की इंटरफेरेंस की वजह से NXT में साशा के लिए चीज़ें खराब हो गयी थी और वो बदला लेना चाहेंगी। Raw और SmackDown विमेंस चैंपियंस का ये मैच काफी ज्यादा खास बन सकता है लेकिन साशा बैंक्स की मैच में इंटरफेरेंस लगभग तय है। - Raw में रे मिस्टीरियो की वापसी होगी?I don't think Seth Rollins and Rey Mysterio get enough credit for this storyline.They're championing the next generation of #WWERaw main eventers in Black, Carillo, Murphy, Theory and of course Dominik Mysterio.Talk about giving back. #WWE pic.twitter.com/HIgyCELFZF— Tom Colohue (@Colohue) June 30, 2020Raw में इस समय रे मिस्टीरियो कम नजर आ रहे हैं। पिछले हफ्ते भी वो Raw में नहीं थे और उन्होंने सिर्फ स्क्रीन पर एक प्रोमो कट किया था। इस हफ्ते रे मिस्टीरियो और उनके बेटे की वापसी हो सकती है। ये चीज़ उनकी स्टोरीलाइन को और ज्यादा रोचक बना सकती है। यहां से WWE एक्सट्रीम रूल्स के लिए एक टैग टीम एक्सट्रीम रूल्स मैच तय कर सकता है। खैर, रे मिस्टीरियो की वापसी होना संभव है। वो यहां एक प्रोमो कट कर सकते हैं और साथ ही ब्रॉल भी देखने को मिल सकता है जहां एलिस्टर ब्लैक और कारिलो भी नजर आ सकते हैं।ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए