#4 AOP रॉ का हिस्सा बनकर क्या धमाल करेंगे?
एओपी एक ऐसी टैग टीम है जिसने NXT के दिनों से ही फैंस का मनोरंजन किया है। इनके हाल के प्रोमोज ने फैंस के बीच इनकी वापसी को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है। ये वापस आकर अगर किसी टीम जैसे ज़ैक रायडर और कर्ट हॉकिंस को मैच में चित कर देते हैं तो उससे इन्हें फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़ें: ड्राफ्ट में आर-ट्रुथ और कार्मेला के अलग होने के पीछे की असली वजह सामने आई
#3 क्या होगा इस सिक्स मैन टैग टीम मैच का नतीजा और कौन बनेगा मिस्ट्री पार्टनर?
रॉ के पिछले एपिसोड में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और ओसी के बीच बैकस्टेज लड़ाई हुई थी। कंपनी हर लड़ाई का अंत रिंग के बीच करती है और इस लड़ाई के लिए भी यही तरीका चुना जाएगा। इस वजह से ये दोनों टैग टीम्स आमने सामने होंगी। ये देखना होगा कि तीसरे मेंबर के रूप में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के साथ कौन सा रेसलर होगा।
Published 21 Oct 2019, 17:07 IST