#4 मेंस रेसलर्स के बीच मनी इन द बैंक क़्वालिफाइंग मैच होंगे
मनी इन द बैंक में अब भी एक हफ्ते का समय है तो ऐसे में इस मैच का हिस्सा बनने की इच्छा रखने वाले रेसलर्स इस हफ्ते रिंग में अपने हुनर से विरोधी को हराने की कोशिश करेंगे। इस कारण शो के दौरान काफी सारे और बेहतरीन मैच होते हुए दिखेंगे जिनमें हुनरमंद रेसलर्स अपने काम से फैंस का मनोरंजन करेंगे। रॉ के अंत तक हमें इस मैच के अन्य प्रतियोगियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने रिंग में एक जानवर के साथ एंट्री की
#3 विमेंस रेसलर्स के बीच मनी इन द बैंक क़्वालिफाइंग मैच होंगे
इस लिस्ट में अभी अन्य रेसलर्स भी जुड़ेंगे जिसकी वजह से ये मुमकिन है कि इस हफ्ते भी मनी इन द बैंक लैडर मैच में पहुँचने के लिए महिला रेसलर्स के बीच क़्वालिफाइंग मैच होंगे। एक रेसलर के लिए ये सबसे अच्छा मौका है क्योंकि उस ब्रीफकेस को जीतने के बाद आप अगले एक साल में कभी भी, कहीं भी अपने विरोधी पर उसे कैश इन कर सकते हैं।
Published 27 Apr 2020, 17:00 IST