#2 एलिस्टर ब्लैक के लिए अगली चुनौती तैयार है
एलिस्टर ब्लैक के लिए ये दौर काफी हैरान करने वाला था क्योंकि इनके पास कोई कहानी नहीं थी और फिर एकाएक इन्हें बॉबी लैश्ले के साथ एक मैच का हिस्सा बना दिया गया। शो में लाना की एक छोटी सी गलती से इनको फायदा हुआ लेकिन क्या ये हमेशा ऐसा रहेगा ऐसा संभव नहीं है।
एलिस्टर ब्लैक एक ऐसे रेसलर हैं जिन्हें अगर लड़ाई लड़ने का मौका मिले तो वो किस्से सुना सकते हैं और रिंग में वो क्या धमाल मचाते हैं ये आप जानते हैं। इस वजह से इनका किसी कहानी का हिस्सा होना सबके लिए फायदेमंद है।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 5 कारण क्यों ये समय अंडरटेकर के बाइकर गिमिक की एंट्री के लिए सही है
#1 ड्रू मैकइंटायर
रेसलमेनिया के दूसरे दिन का अंतिम मैच ब्रॉक और ड्रू के बीच था जिसे ड्रू ने जीता और एक नया इतिहास बनाया जिसमें वो स्कॉटलैंड से ये टाइटल जीतने वाले पहले रेसलर बन गए हैं। इनमें वो हुनर है कि ये किसी भी रेसलर के करियर को बेहतर कर सकते हैं और इस समय के पुश के आधार पर ये रॉ के सही प्रतिनिधि हैं। क्या पॉल हेमन इनसे शब्दों के माध्यम से लड़ेंगे या फिर कुछ और होगा? इसकी जानकारी हमें शो के दौरान ही मिलेगी।