WWE Raw में Randy Orton ने Roman Reigns और उनके भाइयों को दी धमकी, The Bloodline की हालत होगी खराब? 

WWE में रैंडी ऑर्टन vs रोमन रेंस मैच धमाकेदार साबित हो सकता है
WWE में रैंडी ऑर्टन vs रोमन रेंस मैच धमाकेदार साबित हो सकता है

Randy Orton: WWE Survivor Series 2023 के जरिए रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की धमाकेदार वापसी देखने को मिली थी। उन्होंने इस हफ्ते रॉ (Raw) की शुरूआत करते हुए फैंस को संबोधित किया। वो अपने प्रोमो के दौरान रोमन रेंस (Roman Reigns) और उनके भाइयों को धमकी देते हुए दिखाई दिए।

ऑर्टन ने Survivor Series में वापसी के बाद मेंस WarGames मैच में हिस्सा लिया था। इस मुकाबले में उन्होंने कोडी रोड्स की टीम की तरफ से लड़ते हुए जजमेंट डे को हराने में अहम भूमिका निभाई थी। वाइपर ने Raw में दिए प्रोमो में कहा कि उनकी ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी अभी समाप्त नहीं हुई है और दावा किया कि वो इसी फैक्शन से बदला लेने के लिए WWE में वापस आए हैं।

वाइपर ने आगे कहा कि वो ब्लडलाइन के हर एक मेंबर से बदला लेने वाले हैं। इसका मतलब यह है कि रैंडी ऑर्टन जल्द ही रोमन रेंस और उनके भाइयों की हालत खराब करते हुए दिखाई दे सकते हैं। देखा जाए तो यह द ब्लडलाइन के लिए खतरे की घंटी है और यह देखना रोचक होगा कि यह फैक्शन एपेक्स प्रिडटेर नाम के खतरे से निपटने के लिए क्या करने वाली है।

WWE दिग्गज Randy Orton ने Survivor Series में Roman Reigns के भाई के साथ मिलकर काम किया

जैसा कि हमने बताया कि रैंडी ऑर्टन ने Survivor Series में हुए WarGames मैच में कोडी रोड्स की टीम की तरफ से हिस्सा लिया था। इस टीम में रोमन रेंस के भाई जे उसो भी शामिल थे और रैंडी को ब्रेक पर भेजने में जे का भी बहुत बड़ा हाथ था। ऑर्टन ने WarGames मुकाबले के दौरान उसो को RKO देने के संकेत जरूर दिए लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

देखा जाए तो जे उसो मौजूदा समय में द ब्लडलाइन को छोड़कर बेबीफेस टर्न ले चुके हैं। यही कारण है कि रैंडी ने फिलहाल के लिए जे को माफ कर दिया है। अगर वाइपर जे उसो से हाथ मिला लेते हैं तो जे उन्हें द ब्लडलाइन से बदला लेने में भी मदद कर सकते हैं। रैंडी ऑर्टन इस हफ्ते Raw में मैच लड़ते हुए भी दिखाई दिए और इस मुकाबले में उन्होंने डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराया था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now