मनी इन द बैंक पीपीवी की तैयारी हो रही है और इस दौरान रॉ का एपिसोड आयोजित किया गया। वायरस के बाद भी WWE अपने फैंस के लिए जबरदस्त एक्शन ला रहा है। रॉ का एपिसोड काफी अच्छा साबित हुआ। इसलिए हम बात करने वाले हैं रॉ के एपिसोड में हुए सभी मैचों के नतीजों और सैगमेंट्स के बारे में।# ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट.@DMcIntyreWWE throws down the challenge to @WWERollins for a #WWETitle Match at #MITB! #WWERaw pic.twitter.com/MrOPOce7Oq— WWE (@WWE) April 21, 2020ड्रू मैकइंटायर ने शो की शुरुआत की और एक प्रोमो कट किया। इस दौरान जेलिना वेगा और उनके साथियों की एंट्री हुई। एंड्राडे रिंग में अटैक करने के लिए गए और इस दौरान उनपर ही ड्रू ने हमला कर दिया। US चैंपियन के साथी भी उन्हें नहीं बचा पाए। # एलिस्टर ब्लैक vs ऑस्टिन थ्योरी.@WWEAleister is headed to #MITB! #WWERaw pic.twitter.com/zef65uvAyE— WWE (@WWE) April 21, 2020एलिस्टर ब्लैक और ऑस्टिन थ्योरी के बीच मनी इन द बैंक लैडर मैच का क्वालिफायर मैच देखने को मिला। मैच काफी शानदार रहा जहां थ्योरी ने काफी अच्छी टक्कर दी लेकिन ब्लैक मास की वजह से एलिस्टर भारी पड़े। नतीजा: एलिस्टर ब्लैक को पिनफॉल से जीत मिली# इंडी हार्टवेल vs शायना बैज़लरJust. Like. That. ♠#WWERaw @QoSBaszler pic.twitter.com/SOOU1QE87Q— WWE (@WWE) April 21, 2020शायना ने एक छोटे से इंटरव्यू के बाद लोकल स्टार का सामना किया। पिछले हफ्ते की तरह यहां भी उन्होंने कोहनी पर हमला किया और रेफरी ने स्टॉपेज की मदद से बैज़लर को विजेता बनाया। नतीजा: शायना को जीत मिलीमैच के बाद उन्होंने हार्टवेल पर हमला किया और उनका हाथ लैडर में डालकर उस लैडर पर जबरदस्त किक लगा दी। # ब्रेंडन विंक और शेन थॉर्न vs सेड्रिक एलेक्जेंडर और रिकोशे.@KingRicochet & @CedricAlexander pick up the win on #WWERaw! pic.twitter.com/ugD3utmMx2— WWE (@WWE) April 21, 2020सेड्रिक एलेक्जेंडर और रिकोशे को टैग टीम में जबरदस्त पुश दिया जा रहा है। रॉ में उनका सामना NXT सुपरस्टार्स से हुआ और ये मैच काफी बढ़िया साबित हुआ। अंत में रिपकोर्ड रिकॉइल में मदद से सेड्रिक ने टीम को जीत दिलाई।नतीजा: सेड्रिक एलेक्जेंडर और रिकोशे को पिनफॉल की मदद से जीत मिलीमैच के बाद कायरी सेन और असुका का सैगमेंट देखने को मिला। इसके अलावा बॉबी और लाना का सैगमेंट भी देखने को मिला।# कायरी सेन vs नाया जैक्स.@NiaJaxWWE takes out @KairiSaneWWE on #WWERaw! pic.twitter.com/BsJJzJXf6N— WWE (@WWE) April 21, 2020पिछले हफ्ते दोनों के बीच मैच हुआ था और आज फिर वे आमना-सामने आए। सेन ने अपने से साइज में बड़ी स्टार को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की। इसके बावजूद नाया का पलड़ा भारी नजर आया। अंत में एनिलेटर की मदद से जैक्स को जीत मिली।नतीजा: नाया जैक्स को पिनफॉल से जीत मिलीमैच के बाद सैथ रॉलिंस का बैकस्टेज छोटा-सा प्रोमो देखने को मिला।# अपोलो क्रूज vs MVP .@WWEApollo is headed to #MITB! 💰💰💰💰 pic.twitter.com/gR5i1u9Qne— WWE (@WWE) April 21, 2020मनी इन द बैंक लैडर मैच के क्वालिफायर के पहले MVP ने प्रोमो कट किया। मैच की शुरुआत जबरदस्त तरीके से हुई जहां क्रूज से अटैक करना शुरू किया। मैच में MVP ने भी पूरा प्रयास किया लेकिन अंत में ब्लू थंडर ड्राइवर की मदद से अपोलो का पलड़ा भारी रहा। नतीजा: अपोलो को पिनफॉल से जीत मिली# लिव मॉर्गन vs रूबी रायट👀👀👀👀@YaOnlyLivvOnce takes down @RubyRiottWWE on #WWERaw!!! pic.twitter.com/otCdAnSi1l— WWE (@WWE) April 21, 2020एक प्रोमो कट करने के बाद रूबी का सामना अपनी पुरानी साथी लिव से हुआ। मैच ज्यादा खास नहीं रहा और अभी दोनों को अच्छे मैच देने की जरूरत है। लिव को WWE अच्छा पुश देना चाहेगी और इसकी शुरुआत रॉ के इस एपिसोड से हुई। अंत में रिवर्स STO की वजह से मॉर्गन का पलड़ा भारी रहा।नतीजा: लिव मॉर्गन को पिनफॉल की मदद से जीत मिलीबॉबी लैश्ले का फिर बैकस्टेज सैगमेंट दिखाया गया जहां वो टायर पलट रहे थे। # रे मिस्टीरियो vs बडी मर्फी"Not bad for an old man." - @WWE_Murphy 😬😬😬😬😬😬😬😬😬😬😬😬😬😬😬😬😬#WWERaw @reymysterio pic.twitter.com/ph9rJQez4s— WWE (@WWE) April 21, 2020मर्फी और रे के बीच मनी इन द बैंक लैडर मैच का क्वालिफायर देखने को मिला। दोनों स्टार्स रिंग में जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं और यहां भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। मैच में अनुभवी स्टार को 619 और फ्रॉग स्प्लैश की मदद से जीत मिली।नतीजा: रे मिस्टीरियो को पिनफॉल से जीत मिली# शार्लेट फ्लेयर vs केडन कार्टरLesson learned. 👸#TheQueen @MsCharlotteWWE picks up the win on #WWERaw. pic.twitter.com/le6KJPeM2Z— WWE (@WWE) April 21, 2020NXT विमेंस चैंपियन ने रॉ में आकर केडन कार्टर का एक सिंगल्स मैच में सामना किया। एक समय पर केडन "द क्वीन" पर भारी पड़ गयी थी लेकिन शार्लेट को हराना काफी ज्यादा कठिन काम है। नतीजा: शार्लेट फ्लेयर को पिनफॉल से जीत मिलीबॉबी लैश्ले का सैगमेंट फिर देखने को मिला और इस बार वे 450lbs का टायर उठाने और उसे पलटने का प्रयास करते हैं।# एंड्राडे vs अकीरा टोजावा.@AndradeCienWWE fends off @TozawaAkira on #WWERaw! @Zelina_VegaWWE pic.twitter.com/WqvC0MaQbZ— WWE (@WWE) April 21, 20202 क्लेमोर खाने के बाद भी एंड्राडे ने अकीरा के खिलाफ मैच लड़ा। ये मैच काफी बढ़िया रहा। शुरुआत धीमी रही लेकिन अंत में दोनों ने जबरदस्त एक्शन दिखाया। कड़ी मेहनत के बाद भी टोजावा को जीत नहीं मिल पाई और DDT का उपयोग करके एंड्राडे भारी पड़े।नतीजा: एंड्राडे को पिनफॉल से जीत मिली# बियांका ब्लेयर vs सैंटाना गैरेटEasy 💰.The #ESTofWWE picks up the win on #WWERaw! pic.twitter.com/fln2emwBaw— WWE (@WWE) April 21, 2020बियांका ब्लेयर का सामना NXT की सैंटाना गैरेट के साथ हुआ। मैच काफी अच्छा रहा और WWE ने इसे जल्दी खत्म नहीं किया। इसके बावजूद भी विजेता का नाम बताने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि ब्लेयर ने मुकाबला जीता।नतीजा: बियांका ब्लेयर को पिनफॉल से जीत मिली# ड्रू मैकइंटायर vs एंजल गार्जा.@DMcIntyreWWE battles @AngelGarzaWwe RIGHT NOW on #WWERaw. pic.twitter.com/39g6W96jrM— WWE (@WWE) April 21, 2020रॉ की शुरुआत के बाद ड्रू का मैच मेन इवेंट में गार्जा के खिलाफ हुआ। ये मैच जबरदस्त साबित हुआ लेकिन मैच में कई मौकों पर ऑस्टिन थ्योरी, एंड्राडे और जेलिना वेगा की इंटरफेरेंस हुई। इसके बावजूद क्लेमोर ने WWE चैंपियन को जीत दिलाई।नतीजा: पिनफॉल की मदद से ड्रू को जीत मिलीमैच के बाद ड्रू ने एंजल और ऑस्टिन पर फिर क्लेमोर से अटैक किया। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं