WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 15 फरवरी 2021

WWE Raw का एपिसोड काफी ज्यादा जबरदस्त रहा
WWE Raw का एपिसोड काफी ज्यादा जबरदस्त रहा

इस हफ्ते हुआ WWE रॉ (Raw) का एपिसोड एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) से पहले हुआ आखिरी शो था। Raw में पूरी तरह से Elimination Chamber का बिल्ड अप देखने को मिला ही, लेकिन साथ ही में कई सुपरस्टार्स ने Raw में चौंकाने वाले खुलासे भी किए, जिसका असर साफ तौर पर Elimination Chamber में देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स - 15 फरवरी 2021

Elimination Chamber में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच से पहले अहम सुपरस्टार ने अपना नाम वापस लेकर चौंका दिया, तो बड़े टैग टीम मैच के दौरान पता चला कि विमेंस चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में शामिल सुपरस्टार मां बनने वाली हैं। इसके अलावा बॉबी लैश्ले ने एक बार फिर Raw में अपना दबदबा दिखाया।

Raw में बैड बनी ने भी हैराान किया है और WWE की फेमस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। इसके अलावा मेन इवेंट में खतरनाक गोंटलेट मैच देखने को मिला। इस मैच का विजेता Elimination Chamber में होने वाले WWE चैंपियशिप मैच में सबसे आखिरी स्थान पर एंट्री करेगा।

यह भी पढ़ें: 12 WWE चैंपियंस और वो कौन से देश के हैं- रोमन रेंस समेत मौजूदा चैंपियन किस देश से आते हैं?

आइए नजर डालते हैं WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:

#) द मिज ने Raw की शुरुआत मिज टीवी सैगमेंट के साथ की और इसमें गेस्ट ड्रू मैकइंटायर थे। हालांकि मैकइंटायर काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने मिज के ऊपर अटैक किया और उनके ब्रीफकेस को भी दूर फेंक दिया। हालांकि बाद में मिज ने ऐलान किया कि उनके पास Money In The Bank कॉन्ट्रैक्ट है, तो वो खुद को Elimination Chamber मैच से हटा रहे हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#) Raw में रिडल और लूचा हाउस पार्टी ने सिक्स मैन टैग टीम मैच में हर्ट बिजनेस को शिकस्त दी। मुकाबले के बाद बॉबी लैश्ले ने रिडल और लूचा हाउस पार्टी पर अटैक करते हुए उनकी हालत काफी ज्यादा खराब कर दी।

#) Raw में बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान सबसे पहले अकीरा टोजावा ने आर ट्रुथ को पिन करते हुए 24*7 चैंपियनशिप को जीता था। हालांकि बाद में डेमियन प्रीस्ट द्वारा टोजावा पर किए गए अटैक का फायदा उठाते हुए बैड बनी ने 24*7 चैंपियनशिप को जीत लिया।

#) Raw में शार्लेट फ्लेयर और असुका vs लेसी इवांस और पेयटन रॉयस के बीच मैच का नतीजा नहीं निकल पाया। इस मैच के बीच में ही लेसी इवांस ने ऐलान किया कि वो मां बनने वाली हैं।

#) कोफी किंग्सटन ने द मिज को Raw में हराते हुए Elimination Chamber में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच में अपनी जगह को पक्का किया।

#) Raw में रैंडी ऑर्टन ने अपना प्रोमो दिया और कहा कि अब फीन्ड पास्ट है और अब उनकी नजर WWE चैंपियन बनने पर हैं। इसी के साथ एलेक्सा ब्लिस का सैगमेंट भी दिखाया गया जिसमें उन्होंने कहा कि ब्रे वायट रीबॉर्न होंगे।

#) विमेंस टैग टीम चैंपियन शायना बैजलर ने Raw में सिंगल्स मुकाबले में लाना को सबमिशन के जरिए हराया।

#) शेमस ने Raw के मेन इवेंट में हुए गोंटलेट मैच में ड्रू मैकइंटायर, रैंडी ऑर्टन, जैफ हार्डी, एजे स्टाइल्स और कोफी किंग्सटन को हराया और अब वो WWE Elimination Chamber में आखिरी स्थान पर एंट्री करेंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now