WWE फास्टलेन (Fastlane) के बाद हुआ रॉ (Raw) का एपिसोड बहुत ही ज्यादा शानदार रहा। Raw के एपिसोड के जरिए WWE ने पूरी तरह से रेसलमेनिया (WrestleMania) को हाइप करने की कोशिश की और इसी वजह से साल के सबसे बड़े पीपीवी के लिए कई बड़े मैचों के ऐलान भी देखने को मिले हैं।ये भी पढ़ें:- WWE RAW रिजल्ट्स LIVE: 22 मार्च 2021Raw में इस हफ्ते WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर, रैंडी ऑर्टन, द फीन्ड, ब्रॉन स्ट्रोमैन, शेन मैकमैहन अहम भूमिका में नजर आए, तो इसके अलावा Raw में बहुत बड़ा डेब्यू भी देखने को मिला। कुछ हफ्ते पहले Raw टॉक में पेयटन रॉयस ने असुका के खिलाफ मैच की मांग की थी और इस हफ्ते उन्हें वो मैच मिल भी गया।पेयटन रॉयस ने अपने प्रदर्शन से बहुत ज्यादा प्रभावित किया, तो साथ ही में मिज और बैड बनी की कहानी भी आगे बढ़ती हुई नजर आई। मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन का सैगमेंट देखने को मिला, जिसमें द फीन्ड की वापसी भी हुई। इस सैगमेंट के अंत में जबरदस्त बवाल मचा, जोकि काफी ज्यादा शानदार भी था।यह भी पढ़ें: WWE ने WrestleMania के लिए धमाकेदार मैच का किया ऐलान, 24 साल का सुपरस्टार लड़ेगा अपना पहला मैचआइए नजर डालते हैं WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) बॉबी लैश्ले ने सिंगल्स मुकाबले में शेमस को मात दी। मुकाबले के बाद सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन ने शेमस के ऊपर बुरी तरह अटैक करना शुरू कर दिया। हालांकि ड्रू मैकइंटायर ने आकर अपने दोस्त को बचाया और एलेक्जेंडर-बेंजामिन के ऊपर हमला कर दिया। अंत में रिंग में ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले आमने-सामने भी आए। What is going on with the #HurtBusiness?!Are @Sheltyb803 & @CedricAlexander going into BUSINESS for themselves?!#WWERaw pic.twitter.com/ssHha0Ej1u— WWE (@WWE) March 23, 2021"NOT NOW! NOT NOW! I GOT THIS!" - @fightbobby#WWERaw pic.twitter.com/00aofG3wu6— WWE (@WWE) March 23, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।