WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 22 मार्च 2021

WWE Raw के एपिसोड में काफी बड़े ऐलान देखने को मिले
WWE Raw के एपिसोड में काफी बड़े ऐलान देखने को मिले

WWE फास्टलेन (Fastlane) के बाद हुआ रॉ (Raw) का एपिसोड बहुत ही ज्यादा शानदार रहा। Raw के एपिसोड के जरिए WWE ने पूरी तरह से रेसलमेनिया (WrestleMania) को हाइप करने की कोशिश की और इसी वजह से साल के सबसे बड़े पीपीवी के लिए कई बड़े मैचों के ऐलान भी देखने को मिले हैं।

ये भी पढ़ें:- WWE RAW रिजल्ट्स LIVE: 22 मार्च 2021

Raw में इस हफ्ते WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर, रैंडी ऑर्टन, द फीन्ड, ब्रॉन स्ट्रोमैन, शेन मैकमैहन अहम भूमिका में नजर आए, तो इसके अलावा Raw में बहुत बड़ा डेब्यू भी देखने को मिला। कुछ हफ्ते पहले Raw टॉक में पेयटन रॉयस ने असुका के खिलाफ मैच की मांग की थी और इस हफ्ते उन्हें वो मैच मिल भी गया।

पेयटन रॉयस ने अपने प्रदर्शन से बहुत ज्यादा प्रभावित किया, तो साथ ही में मिज और बैड बनी की कहानी भी आगे बढ़ती हुई नजर आई। मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन का सैगमेंट देखने को मिला, जिसमें द फीन्ड की वापसी भी हुई। इस सैगमेंट के अंत में जबरदस्त बवाल मचा, जोकि काफी ज्यादा शानदार भी था।

यह भी पढ़ें: WWE ने WrestleMania के लिए धमाकेदार मैच का किया ऐलान, 24 साल का सुपरस्टार लड़ेगा अपना पहला मैच

आइए नजर डालते हैं WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:

#) बॉबी लैश्ले ने सिंगल्स मुकाबले में शेमस को मात दी। मुकाबले के बाद सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन ने शेमस के ऊपर बुरी तरह अटैक करना शुरू कर दिया। हालांकि ड्रू मैकइंटायर ने आकर अपने दोस्त को बचाया और एलेक्जेंडर-बेंजामिन के ऊपर हमला कर दिया। अंत में रिंग में ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले आमने-सामने भी आए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#) WWE Raw विमेंस चैंपियन असुका ने पेयटन रॉयस को बेहद शानदार मुकाबले में हराया। मैच के बाद रिया रिप्ली ने Raw में अपना डेब्यू किया और उन्होंने WrestleMania 37 में असुका को चैलेंज कर दिया।

#) द मिज ने मिज टीवी के WrestleMania स्पेशल शो में बैड बनी पर निशाना साधा और अपनी निराशा भी दिखाई। इस बीच मिज ने WWE WrestleMania में बैड बनी को सिंगल्स मुकाबले के लिए चैलेंज भी किया।

#) जैफ हार्डी को सिंगल्स मुकाबले में द मिज ने हराया और मैच के बाद मिज के ऊपर बैड बनी ने गिटार से अटैक किया। बैड बनी ने इसके बाद WWE WrestleMania में मिज द्वारा दिए गए चैलेंज को भी स्वीकार किया।

#) WWE Raw टैग टीम चैंपियन के एक हाफ कोफी किंग्सटन ने सिंगल्स मुकाबले में एजे स्टाइल्स को हराया। इस मैच से पहले न्यू डे और एजे स्टाइल्स-ओमोस ने एक दूसरे पर निशाना साधा।

#) ड्रू मैकइंटायर ने सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन को 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच में हराया। अब WrestleMania में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच के लिए बेंजामिन और एलेक्जेंडर रिंगसाइड से बैन रहेंगे।

#) सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन की हार से MVP और WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले काफी नाखुश नजर आए। इसके बाद लैश्ले ने लॉकर रूम को एक ऑफर दिया कि जो भी मैकइंटायर की हालत खराब करेगा वो उसे फ्यूचर में चैंपियनशिप के लिए मौका देंगे।

#) WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन नाया जैक्स और शायना बैजलर ने रेजिनल्ड की मदद से डैना ब्रुक और मैंडी रोज को मात दी।

#) ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सिंगल्स मुकाबले में एक बार फिर इलायस को मात दी। मैच के बाद स्ट्रोमैन ने शेन मैकमैहन को WWE WrestleMania में मैच के लिए चैलेंज कर दिया, जिसे शेन मैकमैहन ने स्वीकार भी कर लिया।

#) WWE Raw के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन ने फिर से फीन्ड को जिंदा जलाने की कोशिश की और इस बीच उन्हें RKO भी दिया। हालांकि एलेक्सा ब्लिस द्वारा ध्यान भटकाने का फायदा उठाते हुए फीन्ड ने पहले रैंडी ऑर्टन को मैंडिबल क्लॉ दिया और फिर सिस्टर एबीगेल देकर शो का अंत किया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment