इस हफ्ते हुआ WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी ज्यादा दिलचस्प रहा। एक तरफ जहां पिछले हफ्ते का फॉलआउट देखने को मिला, तो साथ ही में अगले पीपीवी रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) पीपीवी में होने वाले मैच में भी चौंकाने वाला बदलाव देखने को मिला।यह भी पढ़ें: WWE दिग्गज जॉन सीना ने चौंकाया, नए भारतीय सुपरस्टार का बड़ा बयान, रोमन रेंस के चैंपियनशिप मैच का नतीजा लीक?Raw के एपिसोड के लिए पहले ही कई ऐलान कर दिए गए थे और शो में इसके अलावा भी काफी कुछ देखने को मिला। रैंडी ऑर्टन को काफी समय बाद कोई नया टैग टीम पार्टनर मिला, जिसके साथ मिलकर उन्होंने महत्वूपूर्ण जीत दर्ज की। साथ ही में पिछले हफ्ते शार्लेट फ्लेयर को सस्पेंड कर दिया गया था, लेकिन सोन्या डेविल ने इसके ऊपर बड़ा फैसला लिया।शो में कई टैग टीम मुकाबले भी देखने को मिले, लेकिन गौर करने वाली बात यह रही कि एक बार फिर Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स और ओमोस शो में नजर नहीं आए। फैंस को इन दोनों की वापसी का बेसब्री से इंतजार है। मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला और इस मैच के नतीजे से WrestleMania Backlash में होने वाले चैंपियनशिप मैच में भी बदलाव हुआ।यह भी पढ़ें: Raw रिजल्ट्स- WWE चैंपियनशिप मैच में चौंकाने वाला बदलाव, रोमन रेंस की बहन की हुई बुरी तरह बेइज्जतीआइए नजर डालते हैं WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) ब्रॉन स्ट्रोमैन ने Raw की शुरुआत में हुए हैंडीकैप मैच में टी-बार और मेस को हराया। मैच के बाद ड्रू मैकइंटायर ने स्ट्रोमैन को टी-बार और मेस के अटैक से बचाया, जिसके बाद इसे एक टैग टीम मुकाबले में बदल दिया गया। They are more out of control than EVER before.#WWERaw @MACEtheWRESTLER @TBARRetribution pic.twitter.com/H0gzoragv0— WWE Universe (@WWEUniverse) April 27, 2021The #MonsterAmongMen @BraunStrowman wants to teach @DMcIntyreWWE a lesson ... so he's going it ALONE against @MACEtheWRESTLER & @TBARRetribution! #WWERaw pic.twitter.com/AjnHPh24cV— WWE (@WWE) April 27, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।