WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 26 अप्रैल 2021 

WWE Raw में बहुत कुछ देखने को मिला
WWE Raw में बहुत कुछ देखने को मिला

इस हफ्ते हुआ WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी ज्यादा दिलचस्प रहा। एक तरफ जहां पिछले हफ्ते का फॉलआउट देखने को मिला, तो साथ ही में अगले पीपीवी रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) पीपीवी में होने वाले मैच में भी चौंकाने वाला बदलाव देखने को मिला।

Ad

यह भी पढ़ें: WWE दिग्गज जॉन सीना ने चौंकाया, नए भारतीय सुपरस्टार का बड़ा बयान, रोमन रेंस के चैंपियनशिप मैच का नतीजा लीक?

Raw के एपिसोड के लिए पहले ही कई ऐलान कर दिए गए थे और शो में इसके अलावा भी काफी कुछ देखने को मिला। रैंडी ऑर्टन को काफी समय बाद कोई नया टैग टीम पार्टनर मिला, जिसके साथ मिलकर उन्होंने महत्वूपूर्ण जीत दर्ज की। साथ ही में पिछले हफ्ते शार्लेट फ्लेयर को सस्पेंड कर दिया गया था, लेकिन सोन्या डेविल ने इसके ऊपर बड़ा फैसला लिया।

शो में कई टैग टीम मुकाबले भी देखने को मिले, लेकिन गौर करने वाली बात यह रही कि एक बार फिर Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स और ओमोस शो में नजर नहीं आए। फैंस को इन दोनों की वापसी का बेसब्री से इंतजार है। मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला और इस मैच के नतीजे से WrestleMania Backlash में होने वाले चैंपियनशिप मैच में भी बदलाव हुआ।

यह भी पढ़ें: Raw रिजल्ट्स- WWE चैंपियनशिप मैच में चौंकाने वाला बदलाव, रोमन रेंस की बहन की हुई बुरी तरह बेइज्जती

आइए नजर डालते हैं WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:

#) ब्रॉन स्ट्रोमैन ने Raw की शुरुआत में हुए हैंडीकैप मैच में टी-बार और मेस को हराया। मैच के बाद ड्रू मैकइंटायर ने स्ट्रोमैन को टी-बार और मेस के अटैक से बचाया, जिसके बाद इसे एक टैग टीम मुकाबले में बदल दिया गया।

Ad
Ad

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#) WWE Raw में टी-बार और मेस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर को काउंट आउट के जरिए हराया। मैच के बाद स्ट्रोमैन ने मैकइंटायर को पावरस्लैम लगा दिया।

Ad
Ad

#) WWE Raw में द मिज टीवी सैगमेंट देखने को मिला, जिसमें जॉन मॉरिसन, इलायस और जैक्सन राइकर भी शामिल थे। इन्होंने मिलकर न्यू डे, बैड बनी और डेमियन प्रीस्ट पर निशाना साधा। बाद में प्रीस्ट और न्यू डे ने आकर पलटवार किया।

Ad
Ad

#) न्यू डे और डेमियन प्रीस्ट ने WWE Raw में द मिज, जैक्सन राइकर और इलायस को सिक्स मैन टैग टीम मैच में शिकस्त दी।

Ad
Ad

#) WWE Raw में शार्लेट फ्लेयर ने पिछले हफ्ते रेफरी पर अटैक करने के लिए माफी मांगी, जिसके बाद सोन्या डेविल ने फ्लेयर से फाइन लेते हुए उनके ऊपर से फाइन हटा दिया। हालांकि इस फैसले से एडम पीयर्स बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए।

Ad
Ad

#) WWE यूएस चैंपियन शेमस ने एक बार फिर अपनी चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज दिया और फिर से हम्बर्टो कारिलो ने इसे स्वीकार किया। हालांकि इस बार अटैक के लिए कारिलो तैयार थे और उन्होंने जबरदस्त तरीके से चैंपियन को सबक सिखाया।

Ad
Ad

#) WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने Raw में वापसी की और WrestleMania Backlash में होने वाले चैंपियनशिप मैच को लेकर अपना प्रोमो दिया।

Ad
Ad

#) WWE Raw में रैंडी ऑर्टन ने रिडल के साथ RKBRO टैग टीम बनाते हुए शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर को शिकस्त दी।

Ad
Ad

#) WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन नाया जैक्स-शायना बैजलर और Raw विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली ने असुका, लाना और नेओमी को हराया।

Ad
Ad

#) Raw में WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस ने जबरदस्त प्रोमो दिया और अपनी दोस्त लिली के बारे में भी बताया।

Ad
Ad

#) WWE Raw में शार्लेट फ्लेयर ने सिंगल्स मुकाबले में मैंडी रोज को हराते हुए महत्वपूर्ण जीत दर्ज की।

Ad
Ad

#) Raw के मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ड्रू मैकइंटायर को हराया और अब WrestleMania Backlash में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल हो गए हैं। बॉबी लैश्ले, टी-बार और मेस का दखल इस मैच में देखने को मिला।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications