WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) काफी ज्यादा नजदीक है और इसी वजह से रॉ (Raw) का एपिसोड काफी अहम था। इसी वजह से Raw से काफी उम्मीद थी और यह शो पूरी तरह से उम्मीदों पर खरा उतरा। इसके अलावा फैंस को पीपीवी में काफी ज्यादा शॉक भी देखने को मिले, जिसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी।
यह भी पढ़ें: Raw रिजल्ट्स- 29 मार्च 2021
काफी समय से Raw में हर्ट लॉक का दबदबा देखने को मिला था, लेकिन आखिरकार यह टीम टूट ही गई है। इसके अलावा बॉबी लैश्ले ने पूरी तरह से शो में अपना दबदबा दिखाया और यहां तक कि WrestleMania के अपने प्रतिद्वंदी ड्रू मैकइंटायर की जो हालत की है उसे देखते हुए अब हर किसी को WrestleMania का इंतजार है।
Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए भी कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग हुई और इसी सैगमेंट के जरिए अगले हफ्ते Raw के लिए बड़े मैच का ऐलान भी हुआ। साथ ही में Raw टैग टीम चैंपियंस को एक झलक मिली कि WrestleMania में ओमोस क्या कर सकते हैं। इसके अलावा भी WrestleMania के लिए दूसरे मैचों का भी बिल्डअप काफी अच्छा रहा।
यह भी पढ़ें: SmackDown के सुपरस्टार ने Raw में मचाई भयंकर तबाही, 120 किलो के दिग्गज को पीट-पीटकर किया 'अधमरा'
आइए नजर डालते हैं WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:
#) Raw की शुरुआत बॉबी लैश्ले, MVP, सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन ने की। एक बार फिर लैश्ले ने लॉकर रूम को अपना ऑफर दिया और साथ ही में बेंजामिन और एलेक्जेंडर पर अपना गुस्सा भी निकाला। अंत में बेंजामिन और लैश्ले के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला। इस बीच लैश्ले ने ऐलान कर दिया कि हर्ट बिजनेस की टीम अब खत्म हो चुकी है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#) शेमस ने WWE यूएस चैंपियन रिडल को नॉन टाइटल मैच में हराया। दोनों का मुकाबला चैंपियनशिप के लिए WrestleMania में होगा।
#) ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जैक्सन राइकर को सिंगल्स मुकाबले में शिकस्त दी। मैच के बाद स्ट्रोमैन ने ऐलान किया कि WWE WrestleMania में उनका और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच स्टील केज के अंदर होगा।
#) WWE Raw द डर्ट शीट सैगमेंट में द मिज और जॉन मॉरिसन ने बैड बनी पर निशाना साधा। इस बीच बनी और डेमियन प्रीस्ट भी बाहर आए। बनी ने मिज को जबरदस्त पंच भी मारा।
#) WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने सिंगल्स मुकाबले में हर्ट बिजनेस के पूर्व मेंबर शेल्टन बेंजामिन को सबमिशन के जरिए हराया।
#) WWE Raw में जेवियर वुड्स ने DQ के जरिए एजे स्टाइल्स को हराया। ओमोस ने वुड्स और कोफी किंग्सटन पर बुरी तरह अटैक किया।
#) नेओमी ने WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन शायना बैजलर को सिंगल्स मुकाबले में शिकस्त दी।
#) WWE WrestleMania में होने वाले Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली और असुका के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिली। इस बीच रिप्ली ने असुका पर अटैक किया। शायना बैजलर-नाया जैक्स ने इन दोनों को मैच के लिए चैलेंज भी किया।
#) ड्रू मैकइंटायर ने WWE Raw में रिकोशे को एक शानदार मैच में हराया। मैच के बाद अली ने आकर मैकइंटायर पर अटैक कर दिया।
#) WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर ने सिंगल्स मुकाबले में मुस्तफा अली को हराया। मैच के बाद मैकइंटायर ने लैश्ले को चुनौती दी।
#) WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले और किंग कॉर्बिन ने ड्रू मैकइंटायर पर बुरी तरह अटैक किया। लैश्ले ने मैकइंटायर को तीन बार हर्ट लॉक भी दिया।
