WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) काफी ज्यादा नजदीक है और इसी वजह से रॉ (Raw) का एपिसोड काफी अहम था। इसी वजह से Raw से काफी उम्मीद थी और यह शो पूरी तरह से उम्मीदों पर खरा उतरा। इसके अलावा फैंस को पीपीवी में काफी ज्यादा शॉक भी देखने को मिले, जिसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी।यह भी पढ़ें: Raw रिजल्ट्स- 29 मार्च 2021काफी समय से Raw में हर्ट लॉक का दबदबा देखने को मिला था, लेकिन आखिरकार यह टीम टूट ही गई है। इसके अलावा बॉबी लैश्ले ने पूरी तरह से शो में अपना दबदबा दिखाया और यहां तक कि WrestleMania के अपने प्रतिद्वंदी ड्रू मैकइंटायर की जो हालत की है उसे देखते हुए अब हर किसी को WrestleMania का इंतजार है।Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए भी कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग हुई और इसी सैगमेंट के जरिए अगले हफ्ते Raw के लिए बड़े मैच का ऐलान भी हुआ। साथ ही में Raw टैग टीम चैंपियंस को एक झलक मिली कि WrestleMania में ओमोस क्या कर सकते हैं। इसके अलावा भी WrestleMania के लिए दूसरे मैचों का भी बिल्डअप काफी अच्छा रहा।यह भी पढ़ें: SmackDown के सुपरस्टार ने Raw में मचाई भयंकर तबाही, 120 किलो के दिग्गज को पीट-पीटकर किया 'अधमरा'आइए नजर डालते हैं WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) Raw की शुरुआत बॉबी लैश्ले, MVP, सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन ने की। एक बार फिर लैश्ले ने लॉकर रूम को अपना ऑफर दिया और साथ ही में बेंजामिन और एलेक्जेंडर पर अपना गुस्सा भी निकाला। अंत में बेंजामिन और लैश्ले के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला। इस बीच लैश्ले ने ऐलान कर दिया कि हर्ट बिजनेस की टीम अब खत्म हो चुकी है। Take out @DMcIntyreWWE before #WrestleMania? Get a #WWEChampionship Match at @WrestleMania!Plain and simple according to #WWEChampion @fightbobby.#WWERaw pic.twitter.com/L2czBlhUe4— WWE (@WWE) March 30, 2021Guess who's in trouble with @fightbobby & @The305MVP...#WWERaw pic.twitter.com/buTLBueBpd— WWE (@WWE) March 30, 2021The #HurtBusiness has IMPLODED!!!#WWERaw pic.twitter.com/zB2gVBhgb6— WWE (@WWE) March 30, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।